December 23, 2024

रामनगर में यात्री बस व स्कूल बस में जबरदस्त भिड़ंत, कई घायल

रामनगर   (  गोविंद रावत )  रामनगर हल्द्वानी मार्ग पर बेलगड़ के समीप जबरदस्त सड़क हादसा हो गया, इस सड़क हादसे में स्कूल बस और यात्री बस की आमने सामने की जबरदस्त भिड़ंत हो गई। रामनगर से हल्द्वानी जा रही यात्री बस में लगभग 40 लोग सवार थे, जिसमे महिला कॉन्स्टेबल सहित लगभग एक दर्जन लोग घायल हुए हैं।
हादसे में घायल यात्रियों को एम्बुलेंस की मदद से संयुक्त चिकित्सालय उपचार के लिए लाया गया, जहां सभी घायलों का उपचार किया जा रहा है। बताया जा रहा है स्कूल बस के चालक की गलती से यह सड़क हादसा हुआ है। गनीमत यह रही कि स्कूल बस में बच्चे सवार नहीं थे, अन्यथा यह सड़क हादसा और भी ज्यादा भीषण हो सकता था, यह बस हिलवुड एकेडमी गेबुआ की स्कूल बस है ।