सिनार में युवा मंडल विकास सम्मेलन
अल्मोड़ा।( गोविन्द रावत ) युवा केन्द्र अल्मोड़ा युवा कार्यकम खेल मंत्रालय भारत सरकार के द्वारा सिनार में युवा मंडल विकास सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस मौके पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व जिला पंचायत सदस्य प्रकाश जोशी ने युवाओं से स्वरोज़गार के लिए आगे आने की अपील करते हुए कहा कि युवाओं को हमेशा आगे चलना चाहिए।
कार्यक्रम मे युवाओं से अधिक से अधिक प्रतिभाग करने की अपील की गई। वरिष्ठ अतिथि सैनिक रिटायर्ड आनंद कड़ाकोटी द्वारा बच्चों को सेना के प्रति जागरूक किया गया और युवाओं को सेना मे भर्ती होने के टिप्स बताये गये। इस मौके पर ग्रामीण विकास में युवाओं की भागीदारी विषय पर भाषण प्रतियोगिता हुई। जिसमें युवाओं ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्रशान्त रावत, नीमा द्वितीय तथा तृतीय स्थान पर तानिया मठपाल रही। स्वयं सेवक राकेश जोशी दारा युवाओं को सरकार दारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में बताया गया। कार्यक्रम में अनेक युवा क्लबों का विस्तारपूर्वक गठन किया गया। युवाओं को युवा क्लबों के महत्व के बारे में बताया गया। सम्मेलन में स्वच्छता, नशा मुक्ति, सरकारी योजना, सेना, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ पर चर्चा की गई। कार्यक्रम मे 7 युवा क्लबों का गठन किया गया। कार्यक्रम का संचालन स्वयं सेवक राकेश जोशी दारा किया गया। कार्यक्रम में प्रघानाचार्य जय नारायण, आंनद कड़ाकोटी, प्रकाश जोशी, राकेश जोशी, गिरीश चंद्र, हीरा सिंह, इंद्र सिंह, पुष्पा देवी, प्रेमा, प्रीतम सिंह आदि मौजूद थे।