December 22, 2024

बागेश्वर पुलिस ने गैरजमानती वारन्टी को किया गिरफ्तार

 

बागेश्वर ।  पुलिस अधीक्षक  बागेश्वर के आदेशानुसार थाना/चौकियों में लम्बित वारंटों की शत प्रतिशत तामीली किये जाने के क्रम में श्री डी0आर0 वर्मा प्रभारी निरीक्षक कोतवाली बागेश्वर के निर्देशन में एस0आई0(वी0) भूपाल सिंह व आरक्षी दीवान प्रसाद द्वारा* आज दिनांक: 20-02-2020 को फौ0वा0सं0- 1268/19, धारा- 279/336/427 भा0द0वि0 से सम्बंधित गैरजमानती वारंटी ललित मोहन पाण्डे पुत्र श्री हीरा बल्लभ निवासी- भेड़ी, स्यालडोबा, बागेश्वर को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।