November 22, 2024

अल्मोड़ा में क्षेत्रपंचायत की प्रथम बैठक आयोजित

अल्मोड़ा (गोविन्द रावत) जिले  के विकास खंड सल्ट के ब्लाक सभागार में बैठक में जिले स्तर के अधिकारियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया। बैठक की अध्यक्षता ब्लाक प्रमुख विक्रम रावत ने की । कार्यक्रम का संचालन दिलीप सिंह भंडारी ने किया। इसके बाद पिछली बैठक में पारित योजनाओं का वाचन किया तथा समस्याओं के निवारण पर चर्चा की।
स्वास्थ्य विभाग से मुख्य चिकित्सा धिकारी योगेश पन्त ने स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के बारे में बताया। इस क्रम में मानिला में सदस्य देवी दत्त द्वारा प्रशिक्षित एएनएम भेजने की बात,तल्ला सल्ट व चरी क्यारी क्षेत्र में टीकाकरण की सुविधा देने,सदय रोहित मेहरा ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र देवायल की लचर स्वास्थ्य व्यवस्था पर सवाल उठाए गए। प्रधान गुलार माधो सिंह ने ग्राम सभा मे दो फर्स्ट एड स्वयं सेवकों को प्रशिक्षण देने की बात कही। क्षेत्र पंचायत की प्रथम बैठक को संबोधित करते हुए ब्लाक प्रमुख ने मिशन ट्वेन्टी ट्वेन्टी का खाका तैयार किया । जिसे नियति से नीति तक ,नीति से नियति तक नाम दिया। जिसमें उन्होंने निम्न योजनाओं को सदन के पटल पर रखा-
न्याय पंचायत स्तर पर खेल मैदान का निर्माण।
ब्लाक में दो स्थानों पर इन्डोर स्टेडियम का निर्माण।
क्षेत्र पंचायत स्तर पर पुस्तकालय का निर्माण।
क्षेत्र पंचायत स्तर पर जलाशयों का निर्माण।
जल विद्युत परियोजनाओं का निर्माण।
व्यस्त बाजारों में हाईटेक शौचालयों का निर्माण।
पौराणिक मंदिरों का जीर्णोद्धार।
ग्राम पंचायतों में सुरक्षा दीवारों के निर्माण होने पर सौर ऊर्जा टार बाड़ का निर्माण।
जला पूर्ति के लिए क्षेत्र पंचायत द्वारा दो टैंकर लिए जाएंगे जिससे निशुल्क जलापूर्ति की जाएगी।
ब्लाक स्तर पर दो गौशालाओं का निर्माण।
पिरूल आधारित बायो गैस संयंत्र का निर्माण।
टैक्सी स्टैंड का निर्माण।
ग्राम सभा के पंचायत भवनों पर सुझाव पेटी लगाई जाएगी।
ब्लाक स्तर एक एक हाट बाजार का निर्माण कर स्थानीय कृषि उत्पादों को बेचने की व्यवस्था की जाएगी।
लाटरी पद्वति से एक ग्राम पंचायत को आदर्श ग्राम पंचायत बनाया जाएगा।लाटरी का शुल्क एक हजार रुपये रखा गया है।
ब्लाक कार्यालय में एक स्वरोजगार सहायता केंद्र का निर्माण।
सरकारी कार्यों के लिए भूमि दान करने वाले ग्रामीणों को प्रोत्साहित किया जायेगा।
क्षेत्र पंचायत के विकास कार्यों को गति देने के लिए एक खाता खोला जाएगा जिसमे कोई भी व्यक्ति विकास योजनाओं के लिए अपना योगदान दे सकेगा।
ब्लाक प्रमुख ने मानदेय के रूप में प्रति माह मिलने वाले छः हजार रुपये इस खाते में देने घोषणा की। इस मौके पर सीडी ओ मनुज गोयल, डीडीओ के के पंत, उप जिलाधिकारी राहुल शाह, खंड विकास अधिकारी रवि सेनी , ज्येष्ठ प्रमुख पुष्पा भट्ट, कनिष्ठ प्रमुख निर्मला देवी, जिला कार्यक्रम अघिकारी, एडिशनल सीएमओ टी एन पाण्डे, खाघ निरीक्षक विनीत कांडपाल आदि लोग मौजूद थे।