November 23, 2024

कांडा क्षेत्र की बैंकिंग व्यवस्था चरमराई

– सहकारी बैंक का एटीएम दो साल से बंद

बागेश्वर। क्षेत्र की बैंकिंग व्यवस्था चरमरा गई है। एसबीआई में इंटरनेट ठप होने से लेनदेन नहीं हो रहा है। एटीएम से भी कैश की निकासी नहीं हो रही है। सहकारी बैंक का एटीएम दो साल से ठप पड़ा है। दो बैंकों पर निर्भर क्षेत्र की हजारों की आबादी को इससे परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने जल्द बैंकिंग सेवाएं बहाल नहीं होने पर उग्र आंदोलन करने की चेतावनी दी। कांडा पड़ाव में भारतीय स्टेट बैंक और अल्मोड़ा सहकारी बैंक की शाखाएं है। जिन पर कमस्यार घाटी के 60 से अधिक गांवों की निर्भरता है। इन बैंकों के सहारे ही लोगों का लेनदेन चलता है। व्यापारियों की निर्भरता भी इन्हीं पर है। पिछले तीन दिनों से एसबीआई में इंटरनेट काम नहीं कर रहा है। जिस कारण लेनदेन का काम पूरी तरह से ठप है। वहीं एटीएम भी ऑफलाइन है। जिससे लोगों को कैश नहीं मिल पा रहा है। सहकारी बैंक का एटीएम भी दो साल से ठप है। केवल दो तक ही इससे कैश की निकासी हुई। जिसके बाद से यह बंद पड़ा है। अब एसबीआई का एटीएम भी बंद होने से लोगों की मुश्किल बड़ गई है। वही घिंघारतोला में भी बैंकिंग नही हो पाने से उपभोक्ता परेशान रहे। उपभोक्ता सुरेंद्र सिंह, महिपाल सिंह, रेखा देवी, व्यापारी दीप लाल वर्मा, प्रकाश नगरकोटी, सोनी माजिला आदि ने बताया कि इन दिनों शादी-बारात का सीजन चल रहा है। ऐसे में लोग खरीदारी के लिए कैश निकालने को आ रहे हैं। बैंक में एटीएम ठप होने से नेट नहीं चलने से उन्हें मायूस होकर लौटना पड़ रहा है। उन्होंने जल्द समस्या का निदान नहीं होने पर उग्र आंदोलन करने की चेतावनी दी।

सहकारी बैंक का एटीएम की नेटवर्किंग खराब होने से ठप है। कई बार उचाधिकारियों से बात करने पर इसका राउटर पहुंचा है। जिसे जोडऩे के लिए ऑपरेटर जल्द आने वाले हैं। जिसके बाद समस्या हल हो जाएगी।- पूर्णिमा धपोला, प्रबंधक, सहकारी बैंक, कांडा।

बीएसएनएल की इंटरनेट सेवा ठप होने से बैंक का कामकाज बाधित है। एटीएम भी नेट नहीं होने से काम नहीं कर रहा है। शिकायत दर्ज करा दी गई है। जल्द समस्या दूर होने की उमीद है।- प्रदीप उपाध्याय, प्रभारी प्रबंधक, एसबीआई, कांडा।