अल्मोड़ा/स्याल्दे । तहसील परिसर स्याल्दे में आयोजित दो दिवसीय चैकोट महोत्सव में मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक सुरेन्द्र सिंह जीना व विशिष्ट अतिथि जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया द्वारा दीप प्रज्जवलित कर मेले का शुभारम्भ किया गया। इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक सुरेन्द्र सिंह जीना द्वारा क्षेत्रीय जनता को सम्बोधित करते हुए कहा कि हमें मेलो के संरक्षण के लिये आगे आना चाहिये जिससे आने वाली युवा पीढ़ी को हमारी संस्कृति के बारे में जानकारी मिल सके। उन्होंने कहा कि मेले हमें आपस में जोड़ने का कार्य करते है इस लिये हमें ऐसे अवसरों पर बढ़चढ़ कर प्रतिभाग करना चाहिए।
मा0 विधायक ने कहा कि क्षेत्र की मूलभूत समस्याओं का निराकरण त्वरित गति से किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा हर गाॅव में सड़क, पेयजल, स्वास्थ्य सेवा, विद्युत, शिक्षा आदि क्षेत्रों मंे कार्य किया जा रहा है। उन्होंने जिलाधिकारी द्वारा किये जा रहे कार्यों की सराहना की और कहा कि उनकी युवा टीम काफी अच्छा कार्य कर रही है। मा0 विधायक ने कहा कि मा0 मुख्यमंत्री द्वारा की गयी घोषणाओं को पूरा करने का कार्य किया जा रहा है जिससे क्षेत्र का विकास त्वरित गति से हो सके।
महोत्सव के दौरान जिलाधिकारी द्वारा जनता को सम्बोधित करते हुए कहा कि हमें मेलो के संरक्षण के लिये हमेशा आगे रहना चाहिये। उन्होंने कहा कि मा0 मुख्यमंत्री द्वारा पूर्व में की गयी घोषणाओं को पूर्ण करने में सरकारी मशीनरी द्वारा त्वरित गति से कार्य किया जा रहा है। इस अवसर पर जिलाधिकारी द्वारा लोगो की समस्यायें सुनी और उनका मौके पर निस्तारण कर अधिकारियों को निर्देशित किया गया। जिलाधिकारी ने स्याल्दे में बनने वाले स्टेडियम की सुरक्षा दीवार के लिए 07 लाख रू0 देने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि महिला स्वयंसहायता समूहों द्वारा क्षेत्र में अच्छा कार्य किया जा रहा है जिससे क्षेत्र के लोगो को स्वरोजगार मिल रहा है।
इस अवसर पर जिला प्रशासन द्वारा लगाये गये बहुउददेशीय शिविर में 150 लोगो का स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण व दवाईया वितरित की। समाज कल्याण विभाग द्वारा 08 विधवा, 13 वृद्वावस्था, 04 दिव्यांग, 04 बस पास, 01 राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ, 02 लाठी वितरित किये गये। शिविर में अनेक विभागों द्वारा योजनाओं की जानकारी दी गयी।
इस अवसर पर आयोजित मैराथन दौड़ में महिला वर्ग में सुनीता देवी प्रथम, मंजू देवी द्वितीय, गायत्री बहुगुणा तृतीय स्थान पर रही। पुरूष वर्ग में दिनेश चन्द्र प्रथम, करन सिंह द्वितीय व रमेश सिंह तृतीय स्थान पर रहे। म्यर चैकोट प्रतिभा खोज में सीनियर वर्ग में श्वेता अधिकारी प्रथम, आनन्द बेलवाल द्वितीय व चेतना माहोड़ी तृतीय स्थान रहे। जूनियर वर्ग में ललित मोहन जोशी प्रथम, प्रिया शर्मा द्वितीय, तुषार अधिकारी तृतीय स्थान पर रहे। सब जूनियर वर्ग में हर्षित मनराल प्रथम, प्रियांशु मनराल द्वितीय व मानसी बसनाल तृतीय स्थान पर रहे। कार्यक्र में विभिन्न स्कूली बच्चों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये।
इस अवसर पर उपजिलाधिकारी राहुल शाह, परियोजना निदेशक नरेश कुमार, मुख्य शिक्षाधिकारी एच0बी0 चन्द, भाजपा मण्डल अध्यक्ष पूरन सिंह रजवार, पूर्व ब्लाॅक प्रमुख राधारमण उप्रेती, प्रेम गिरि गोस्वामी, तारा दत्त शर्मा, अध्यक्ष चैकोट महोत्सव समिति हृदेश सिंह मेहरा, मनोज सिंह, खीमानन्द, जसवन्त सिंह, गौरीशंकर, राकेश बिष्ट, देव सिंह नेगी, भीम सिंह रावत, दर्शन जोशी, कुन्दन लाल, रंजीत मेहरा, हरीश बिष्ट आदि उपस्थित रहे।
Post Views: 21