November 22, 2024

राष्ट्रीय वीरता पुरस्कार विजेता राखी समानित 

पौड़ी। राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ की बीरोंखाल में आयोजित शैक्षिक उन्नयन गोष्ठी में विद्यालयों में बेहतर शैक्षणिक माहौल बनाने के साथ ही शिक्षकों की समस्याओं पर विचार विमर्श किया गया। इस दौरान संघ की ओर से साहसिक कार्य के लिए राष्ट्रीय वीरता समान से समानित राखी रावत को 5100 रुपये की धनराशि व प्रशस्ति पत्र देकर समानित भी किया गया। बीते वर्ष दिसंबर माह में बीरोंखाल ब्लॉक के देवकुंडई गांव में गोशाला से लौटते वक्त गुलदार ने राखी रावत के छोटे भाई पर हमला कर दिया था। तब अदय साहस का परिचय देते हुए 11 वर्षीय राखी ने हिमत नहीं हारी और छोटे भाई को गुलदार के हमले से बचा लिया। हालांकि इस घटना में दोनों घायल हो गए थे। बाद में घटना की और छात्रा के इस साहस की जानकारी एसडीएम चौबटटाखाल ने जिलाधिकारी को दी। जिलाधिकारी ने राखी रावत का नाम राष्ट्रीय वीरता पुरस्कार के लिए भेजा।बीरोंखाल में बीते रोज राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ की शैक्षिक उन्नयन गोष्ठी आयोजित की गई। संघ के जिलाध्यक्ष मनोज जुगरान ने बताया कि आयोजन के दौरान छात्रा राखी रावत के अदय साहस को देखते हुए उसे संघ की ओर 51 सौ रुपए व प्रशस्ति पत्र देकर समानित किया गया। इस मौके पर संघ के जिलामंत्री दीपक नेगी, जिला कोषाध्यक्ष पूरण सिंह आदि शामिल थे।

You may have missed