April 23, 2025

कबड्डी की सीनियर टीम में हुआ प्रकाश जगवाण का चयन  

 

रुद्रप्रयाग। तिलवाड़ा सुमाड़ी के प्रकाश जगवाण का चयन प्रदेश की सीनियर कबड्डी टीम में होने पर जिले में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है। प्रकाश जयपुर राजस्थान में होने वाली 46 वीं राष्ट्रीय पुरुष/महिला कबड्डी चैपियनशिप में प्रदेश की ओर से प्रतिभाग करेगा। यह जानकारी देते हुए कबड्डी एसोसियेशन के प्रान्तीय उपाध्यक्ष नरेन्द्र रौथाण ने बताया कि प्रकाश एक होनाहार खिलाड़ी है। वह पूर्व में दो बार जूनियर स्तर पर राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में प्रदेश का प्रतिनिधित्व कर चुका है। प्रकाश 2 से 6 मार्च तक जयपुर में एमे’योर कबड्डी फेडरेशन ऑफ इण्डिया की 46 वीं राष्ट्रीय पुरूष/महिला कबड्डी चैपियनशिप में प्रदेश की ओर से खेलेगा। प्रकाश का प्रदेश की अीम में चयन होने पर जिला क्रीड़ाधिकारी महेशी आर्य, कबड्डी एसोसियेशन के जिलाध्यक्ष नरेन्द्र रौथाण, आलमसिंह नेगी, हरीश गुसाईं, प्रशिक्षक नागेन्द्र कण्डारी, कमलेश जमलोकी, नवीन बिष्ट, मनवर नेगी, दीपक रावत, जितेन्द्र रावत, जितेन्द्र बर्त्वाल, शिवसिंह नेगी, भगत गुसाईं, अंकित रौथाण, वीपी बमोला आदि ने खुशी जाहिर करते हुए उन्हें बधाई दी है।