विधायक ने किया एन एस एस शिविर का उद्घाटन

गोविन्द रावत अल्मोड़ा जिले के विकास खंड सल्ट के राजकीय पॉलीेक्निक के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के विशेष शिविर का प्रारंभ राजकीय प्राथमिक विद्यालय जालीखान में किया गया शिविर के द्वितीय दिवस पर मुख्य अतिथि के रूप में क्षेत्रीय विधायक सुरेंद्र सिंह जीना ने शिरकत की इस अवसर पर एनएसएस के प्रतिभागियों द्वारा विधायक जी का मालार्पण कर स्वागत किया गया। विधायक ने दीप जलाकर कार्यक्रम का उद्घाटन किया, और स्वयं सेवियो को संबोधन में कहा कि एनएसएस का उद्देश्य पढ़ाई के साथ साथ विद्यार्थियों के भीतर सामाजिक सेवा का भाव उत्तपन्न करना है विधायक ने शिविर के लिए हर संभव सहयोग प्रदान करने की बात कही, कार्यक्रम में सुजीत सिंह चौधरी राष्ट्रीय सचिव प्रधानमंत्री योंजना प्रचार प्रसार अभियान ने पॉलीटेक्निक द्वार, महिला शौचालय, कंप्यूटर साइंस ट्रेड शुरू कराने के लिए विधायक जी का विशेष धन्यवाद् किया, कार्यक्रम अधिकारी शूरवीर सिंह ने द्वारा इस वर्ष शिविर की थीम “स्वच्छ भारत एवं स्वच्छ उत्तराखंड” निर्धारित बताई गई।
व पॉलीटेक्निक परिवार की ओर से विधायक जी धन्यवाद किया इस अवसर पर हंसा नेगी क्षेत्र पंचायत सदस्य जाख, देवी दत्त शर्मा भाजपा मण्डल अध्यक्ष मनीला, गोपाल राम मीणा मण्डल महामंत्री, पॉलीटेक्निक के अध्यापक केसी पंत, दिनेश नाथ गोस्वामी आदि मौजूद रहे।