अल्मोड़ा व सल्ट पुलिस ने 4 लाख पचास हजार की अवैध शराब सहित किये 2 गिरफ्तार, 2 वाहन सीज

अल्मोड़ा । एसओजी अल्मोड़ा की सूचना पर दो अलग अलग मामलों में कोतवाली अल्मोड़ा पुलिस ने 22 पेटी हरियाणा मार्का शराब वैगनआर कार से तथा सल्ट पुलिस ने 50 पेटी अंग्रेजी शराब *कुल- 72 पेटी शराब* बरामद करने में सफलता प्राप्त की है। श्री प्रहलाद नारायण मीणा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा द्वारा मादक पदार्थों की तस्करी को रोकने एवं शराब तस्करों पर नकेल कसने हेतु की जा रही कार्यवाही के अन्तर्गत दिनांकः 29.02.2020 को उ0नि0सन्तोष देवरानी चौकी प्रभारी एनटीडी एवं का0 दिनेश नगरकोटी, का0 दीपक खनका एसओजी द्वारा शैल बैण्ड तिराहे पर *टैक्सी वाहन संख्या- डीएल-वाईबी-9417 वैगनआर* को चैक करने पर 1-दीपक पुत्र राजेन्द्र सिंह, निवासी- बिदलान, थाना- खरखोदा, जिला- सोनीपत, हरियाणा, 2- लोकेश पुत्र महावीर सिंह, निवासी- शीतलनगर, थाना शिवाजी कालोनी, जिला- रोहतक हरियाणा कब्जे से *22 पेटी ऐपिसोड क्लासिक व्हिस्की शराब (कीमत-एक लाख पैतींस हजार रूपये)* बरामद कर कोतवाली अल्मोड़ा में धारा-60/72 आबकारी अधिनियम का अभियोग पंजीकृत किया गया है। इस सम्बन्ध में एसओजी प्रभारी श्री नीरज भाकुनी ने बताया कि एसओजी/कोतवाली पुलिस को मिली गोपनीय सूचना के आधार पर शैल बैण्ड के पास की गयी चैकिंग पर वैगनआर कार में छिपाकर रखी गयी 22 पेटी हरियाणा मार्का शराब बरामद की गयी है। अभियुक्तगण हरियाणा मार्का शराब आगामी होली पर्व पर खपाने के लिए तस्करी कर ला रहे थे, जिन्हें गिरफ्तार कर वैधानिक काय्रवाही की जा रही है। शराब की तस्करी में प्रयुक्त वाहन को सीज किया गया है।
पुलिस ने बताया कि – इसी क्रम में सल्ट क्षेत्र में दिनांक- 01/03/2020 को एसओजी की सूचना पर उपनिरीक्षक धर्मेन्द्र कुमार, का0 संजू कुमार, का0सुरेंद्र सिंह थाना सल्ट व का0 भूपेंद्र पाल, का0 मनमोहन सिंह एसओजी द्वारा *चित्तौड़खाल के पास वाहन सँख्या- DL-1VC-1668 टेम्पो ट्रेवलर* को चैक करने पर वाहन में से 600 बोतल क्रेजी रोमियो रम *कुल- 50 पेटी अंग्रेजी शराब (कीमत- तीन लाख पंद्रह हजार रुपये)* बरामद की है। उक्त मामले में एसओजी प्रभारी नीरज भाकुनी ने बताया कि गोपनीय सूचना के आधार पर वाहन की चेकिंग करने पर उसमे बैठे दो युवक पुलिस टीम को देख , अंधेरे का फायदा उठा कर भाग गए। वाहन में रखी 50 पेटी शराब बरामद कर थाना सल्ट में मु0अ0स0-07/2020 धारा-60/72 आबकारी अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर वाहन को सीज किया गया है। फरार दोनों अभियुक्तों के बारे में पता लगाकर गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे हैं। मादक पदार्थों की तस्करी करने वालों के विरुद्ध अभियान लगातार जारी है।
*नशे में वाहन चलाने पर कोतवाली अल्मोड़ा पुलिस ने 02 चालक को किया गिरफ्तार, वाहन सीज, डीएल निरस्तीकरण की कार्यवाही*
कोतवाली अल्मोड़ा पुलिस द्वारा एक युवक को शराब के नशे में कार चलाते पाये जाने पर गिरफ्तार करते हुए वैधानिक कार्यवाही की गयी है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा द्वारा सड़क दुर्घटनाओं को रोकने एवं यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले चालकों के विरूद्व कार्यवाही करने के निर्देश पर दिनाॅक- 01.03.2020 को प्रभारी निरीक्षक कोतवाली अल्मोड़ा श्री अरुण कुमार वर्मा द्वारा एनटीडी के पास चैकिंग के दौरान कार संख्या- यूके-01- 8007 के चालक कमल कार्की पुत्र नंदन सिंह कार्की निवासी- ग्राम माठ, कसार देवी अल्मोड़ा को तथा ट्रक नंबर यूके-0 4 सीबी- 5904 कैंटर के चालक पूरन सिंह बिष्ट पुत्र प्रेम सिंह निवासी बसान थाना पाटी जिला चंपावत को शराब के नशे में वाहन चलाते पाये जाने पर मोटर वाहन अधिनियम की धारा-184/177 185/202/207 के अन्तर्गत गिरफ्तार कर दोनों वाहनों को सीज करते हुए डी0एल0 निरस्तीकरण हेतु सम्बन्धित सम्भागीय परिवहन अधिकारी को रिर्पोट प्रेषित की गयी है।