November 22, 2024

ट्रक से 40 लाख की अवैध शराब बरामद, उत्तराखंड बन रहा शराब का अड्डा 

पौड़ी। पौड़ी पुलिस ने गुरुवार को चेकिंग के दौरान एक ट्रक से भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद की है। तस्कर आलू के बोरों के नीचे छिपाकर शराब को ले जा रहे थे। मामले में एक नेपाली सहित तीन आरोपियों को गिरतार किया गया है। पकड़ी गई शराब का बाजारी मूल्य करीब 40 लाख आंका गया है। एसएसपी पौड़ी ने पुलिस टीम को ढाई हजार नगद इनाम दिया है। शराब अंबाला से लाई जा रही थी। जिस ट्रक को शराब के साथ सीज किया गया है जांच में पुलिस को उसका नंबर भी फर्जी मिला है। पौड़ी के एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने बताया है कि गुरुवार को दोपहर करीब 12 बजे जिले के देवप्रयाग थाना के तहत रामकुंड तिराहे पर पुलिस चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान चमोली जिले के नंबर प्लेट लगे ट्रक जिसमें आलू के बोरे भी लदे थे को चेक किया गया तो उसमें आलू के बोरों के नीचे चंडीगढ़ निर्मित शराब की पेटियां बरामद हुईं। पकड़ी गई शराब में से चंडीगढ़ निर्मित, रोमियो ब्रॉड की 300 पेटियां और 260 पेटियां पार्टी स्पेशल ब्रॉड की निकली। पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह शराब को अंबाला से चमोली जिले के थराली ले जा रहे थे। पकड़े गए आरोपियों में चालक मुक्तियार सिंह निवासी ग्राम मुनैर, थाना कनौर जिला पटियाला, सुखवीर सिंह ग्राम-नुरपुर थाना जुरेख जिला पटियाला सहित लोकेश थापा निवासी ग्राम पोखड़ा नेपाल हॉल निवासी भगत सिंह कालोनी रायपुर देहरादून को पुलिस ने गिरतार कर लिया। साथ ही अवैध शराब ले जा रहे ट्रक को सीज कर दिया गया है। एसएसपी ने बताया कि जब ट्रक पर लगे नंबर की पड़ताल की गई तो वह भी उत्तराखंड के बजाए पंजाब का निकाला। मामले में आबकारी अधिनियम सहित धोखाधड़ी में भी मामला पंजीकृत कर लिया गया है। पुलिस टीम में एसओ देवप्रयाग संदीप कुमार, कांस्टेबल सुभाष कुमार, नरेश बंगवाल, मुकेश और जसवंत आदि शामिल रहे। टीम को एसएसपी ने नगद ढाई हजार का इनाम दिया है।

You may have missed