जिलाधिकारी ने पर्यटन को बढ़ाने के लिए अधिकारियों को दिए निर्देश
बागेश्वर ( आखरीआंख समाचार ) जिलाधिकारी रंजना राजगुरू ने आज जनपद में पर्यटन गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए सुदूरवर्ती क्षेत्रों के पर्यटन क्षेत्रों को विकसित करने के लिए मुख्य विकास अधिकारी, प्रभागीय वनाधिकारी एवं पर्यटन विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की।
उन्होंने बैठक में कहा कि विगत दिनों उनके द्वारा विकास खण्ड कपकोट के मूलनारायण मंदिर शिखर का भ्रमण किया गया था। भ्रमण के दौरान उन्होंने झोपड़ा से लेकर शिखर मंदिर तक रास्ते में जहॉ से प्राकृतिक सौन्दर्य व्यू पॉइन्ट दिखार्इ देते है ऐसे स्थानों पर आधारभूत सुविधायें मुहैया कराने के निर्देश दिये थे तथा उन्होंने शिखर भ्रमण के दौरान झोपड़ा से पैदल मार्ग शिखर तक व्यू पोइन्टों में यात्री विश्राम गृह एवं बैंच व अन्य जो भी आवश्यक सुविधाओं की आवश्यकता हो उसे कराने के लिए कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिये थे जिसमें आज जिलाधिकारी रंजना राजगुरू ने प्रभागीय वनाधिकारी व जिला पर्यटन विकास अधिकारी को झोपड़ा से होते हुए शिखर मंदिर को जाने वाला ट्रैकिंग रूट व धरमघर से होते हुए शिखर मंदिर को जाने वाले ट्रैकिंग रूट को यथाशीध्र कार्य प्रारम्भ करने के निर्देश दिये। उन्होंने बैठक में र्इ0को0 टूरिज्म को बढ़ावा देने, नैचूरल पेंन्टिंग तथा टªैंकिग मार्ग को ठीक करने के निर्देश दिये तथा प्रभागीय वनाधिकारी को पेड़ों में टिन की पत्ती लगाकर पेडों के नाम लिखने के निर्देश दिये। जनपद बागेश्वर के पर्यटन के सम्बन्ध में अद्यतन जानकारी संकलित कर उसे एन0आर्इ0सी0 की वेबसार्इड में अपलोड करने को कहा तथा बैजनाथ,कौसानी शामा ज्ञानधूरा में भी पर्यटन को बढ़ाने के लिये मूलभूूत सुविधाए मुहैया कराने के निर्देश दिये।बैठक में मुख्य विकास अधिकारी एस0एस0एस0 पॉंगती प्रभागीय वनाधिकारी आर0के0सिंह जिला पर्यटन अधिकारी कीर्ति चन्द्र सहायक वनाधिकारी वलवन्त सिंह शाही आदि मौजूद थे।