June 29, 2024

बैजनाथ मंदिर के समीप हो रहे खनन पर कांग्रेस ने उठाए सवाल

 

बागेश्वर गरुड़ ।  बैजनाथ मंदिर के समीप गोमती नदी में हो रहे खनन पर कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री ने सवाल खड़ा कर दिया है। उन्होंने कहा कि खनन का काम नियमों को ताक पर रखकर किया जा रहा है। इससे मंदिर परिसर के लिए भी खतरा पैदा हो रहा है। उन्होंने एसडीएम को ज्ञापन देकर खनन की जांच करने की मांग की। बैजनाथ मंदिर के समीप गोमती नदी पर रिवर ट्रेनिंग के जरिए रेता-बजरी खनन का काम चल रहा है। जिस पर कांग्रेस पार्टी के प्रदेश महामंत्री ने विरोध जताया है। उन्होंने कहा कि बैजनाथ धाम धार्मिक पर्यटन का मुय केंद्र है। देश-विदेश से हर साल सैलानी यहां आकर पूजा अर्चना करते हैं। लाखों लोगों की आस्था के केंद्र में झील क सफाई के नाम पर अवैध तरीके से खनन हो रहा है। इससे मंदिर समूह, नव निर्मित टैक्सी स्टेंड, स्थानीय निवासियों के लिए भविष्य में संकट पैदा हो सकता है। यहां पाली गई मछलियों का जीवन भी इससे प्रभावित हो रहा है। उन्होंने एसडीएम से मामले की जांच करने और नियमों के तहत झील की सफाई करवाने की मांग की। इस मौके पर क्षेत्र के तमाम ग्रामीण भी मौजूद रहे।