November 22, 2024

ई शॉपिंग के विरोध में व्यापारियों ने प्रधानमंत्री को भेजा ज्ञापन

रुड़की ( आखरीआंख समाचार ) ई-शापिंग के विरोध में नगर के व्यापारियों द्वारा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नाम एक ज्ञापन ज्वाईंट मजिस्ट्रेट नितिका खंडेलवाल को सौंपा है। व्यापारियों ने ई-शापिंग का विरोध करते हुए घंटो नारेबाजी भी की।
शनिवार की सुबह नगर के व्यापारी सिविल लाईन्स स्थित चन्द्रशेखर चैक पर एकत्रित हुए जहां उन्होंने ई-शापिंग के विरोध में घंटो आॅन लाईन कम्पनियों के खिलाफ नारेबाजी की। इसके उपरान्त उन्होंने ज्वाईंट मजिस्ट्रेट नितिका खण्डेलवाल को प्रधानमंत्री के नाम एक ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि व्यापारी आॅन लाईन शापिंग के चलते मंदी की मार झेल रहे है। त्यौहार के समय मे बाजारों की रौनक को आॅनलाईन शापिंग की काली नजर लग गई है जिसे लेकर व्यापारियों में भारी रोष है। उन्होंने अनुरोध किया कि आॅन लाईन शापिंग व आफ लाईन शापिंग की विक्रिय राशी समान होनी चाहिए। इस मौके पर हरप्रीत सिंह, बोबी आहुजा, नवीन गुप्ता, पियुष नरुला, ओम वाधवा, सौरभ भाटिया, केशव मल्हौत्रा, धीरज मदान, अमित कुमार, राजेन्द्र कुमार, योगेश कुमार, अशोक हिमांशु जैन, राकेश अरोड़ा, पंकज अग्रवाल, सचिन सतीजा, विक्की मलिक, हरमीत आदि व्यापारीगण मौजूद रहे।

You may have missed