November 22, 2024

रामपाल ने घर 2 खटखटाये दरवाजे

रूद्रपुर ( आखरीआंख समाचार ) भाजपा के मेयर प्रत्याशी रामपाल सिंह ने वार्ड आठ के पार्षद प्रत्याशी शिव कुमार गंगवार के साथ वार्ड में डोर टू उोर जनसंपर्क कर भाजपा के पक्ष में मतदान की अपील की। इस दौरान उन्होनें भाजपा सरकार की उपलब्धियां भी गिनाई और वार्ड एवं शहर के चहुमुखी विकास के लिए भाजपा को जिताने का आहवान किया।
शाम को रामपाल सिंह और पार्षद प्रत्याशी शिव कुमार गंगवार ने चुनाव प्रचार की शुरूआत विवेकनगर स्थित शिव मंदिर तिराहे से की। समर्थकों के भारी लाव लस्कर के साथ रामपाल ने घर घर दस्तक देकर बुजुर्गों का आशीर्वाद लिया। इस दौरान विवेकनगर शिवनगर, क्षेत्र के लोगों ने रामपाल का जोरदार स्वागत करते हुए उन्हें विजयी बनाने का आश्वासन दिया। चुनाव प्रचार के दोरान नुक्कड़ सभा में भाजपा प्रत्याशी रामपाल ने कहा कि पिछले लोकसभा और विधानसभा चुनाव की तरह इस चुनाव में भी भाजपा रिकार्ड मतों से विजयी होगी और कांग्रेस का सूपड़ा साफ होगा। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार की नीतियों से जनता में उत्साह है। डबल इंजन की सरकार जनता के वायदों पर खरा उतर रही है। उन्होंने कहा कि केन्द्र और राज्य में भाजपा की सरकार है ऐसी में नगर निगम में भाजपा की जीत से विकास का रथ तेजी से सभी वार्डों में दौड़ेगा। रामपाल ने कहा कि जनता के आशीर्वाद से उन्हें मेयर बनकर सेवा करने का मौका मिला तो हर वार्ड में विकास की किरण पहुंचायी जायेगी। मलिन बस्तियों का विकास उनकी पहली प्राथमिकता होगी। कोई भी मलिन बस्ती मूलभूत सुविधाओं से वंचित नहीं रहेगी। उन्होंने कहा कि विकासकी योजनाएं जन भावनाओं के अनुरूप धरातल परउतारी जायेगी। इस दौरान लोगों ने रामपाल को भारी मतों से विजयी बनानेका आश्वासन दिया। जनसंपर्क के दौरान उनके साथ भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष उत्तम दत्ता, ,वरिष्ठ भाजपा नेता वेद ठुकराल,विजय फुटेला, सत्यप्रकाश गुप्ता, ललित मिगलानी ,संजय ठुकराल, ईश्वरी प्रसाद राठौर, दोधराज सिंह, कमलेश गंगवार, गोविंद शाह, सुरेश कुमार, राजा, छत्रपपाल राठौर, धरमवीर, शिव नारायणन, विक्की, रवि, गिरीश आदि समेत तमाम लोग मौजूद थे।