November 22, 2024

बागेश्वर में राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर रोशन होंगे समस्त शासकीय कार्यालय : जिलाधिकारी

बागेश्वर ( आखरीआंख समाचार ) जिलाधिकारी रंजना राजगुरु ने आज कलैक्ट्रेट सभागार में राज्य स्थापना दिवस की 18वीं वर्षगांठ को मनाये जाने को लेकर जनपद स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक की। शनिवार को कलैक्ट्रेट सभागार में स्थापना दिवस की बैठक की अध्यक्षता करते जिलाधिकारी ने कहा कि 08, 09 एवं 10 नवम्बर को कम बोल्टेल के छोटे बल्बों से कलेक्ट्रेट, तहसील, तथा विकास भवन सहित जनपद के समस्त शासकीय भवनों को सांय 07:00 बजे से रात्रि 11:00 बजे तक प्रकाशमान किया जायेगा। उन्होंने अधिशासी अभियन्ता विद्युत को इस अवधि में विद्युत आपूर्ति सुचारू बनाये रखने के निर्देश दिये। उन्होंने बताया कि जनपद में प्रात: कालीन नगर क्षेत्र में प्रभातफेरी निकाली जायेगी तथा प्रात: 9.30 बजे थाना कोतवाली के समीप शहीद स्मारक पर शहीदों के चित्रों पर माल्यार्पण किया जायेगा तथा 10.00 बजे के बाद शिक्षा विभाग के सभागार में राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर स्कूली छात्र-छात्राओं के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा, इसलिए उन्होंने मुख्य शिक्षा अधिकारी एवं जिला क्रीडा अधिकारी को नगर क्षेत्र के विद्यालयों के बच्चों को स्थापना दिवस के अवसर पर कार्यक्रम में प्रतिभाग कराने के निर्देश दिये हैं। राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार स्थानीय नागर निकाय सामान्य निर्वाचन की आदर्श आचार संहिता लागू होने के कारण अन्य कार्यक्रम आयोजित नहीं किये जायेंगे। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी एसएसएस पॉगती, अपर जिलाधिकारी राहुल कुमार गोयल, उपजिलाधिकारी, बागेश्वर राकेश चन्द्र तिवारी, उपजिलाधिकारी काण्डा रिंकू बिष्ट, जिला विकास अधिकारी केएन तिवारी, मुख्य शिक्षा अधिकारी हरीश चन्द्र सिंह रावत, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 जेसी मण्डल, परियोजना निदेशक शिल्पी पन्त, जिला क्रीड़ा अधिकारी विनोद सिंह वल्दिया, जिला पंचायतराज अधिकारी पूनम पाठक, जिला समाज कल्याण अधिकारी एनएस गस्याल, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी देवेन्द्र नाथ गोस्वामी, मुख्य कृषि अधिकारी विजय प्रकाश मौर्या, पशुपालन अधिकारी डॉ0 उदयशंकर, अधिशासी अभियन्ता लोनिवि एमसी शर्मा, उपप्रभागीय वनाधिकारी बलवन्त सिंह शाही, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली तिलक वर्मा, खण्ड विकास अधिकारी कपकोट गंगा गिरि गोस्वामी, गरूड़ विपिन चन्द्र पन्त, तहसीलदार बागेश्वर दया चन्द्र टम्टा, आपदा प्रबन्धन अधिकारी शिखा सुयाल सहित समस्त जनपद स्तरीय अधिकारी मौजूद थे।

You may have missed