December 24, 2024

जल जीवन मिशन में अनिवार्य रूप से 10 नवम्बर तक डीपीआर हो पूर्ण : डीएम विनीत कुमार

बागेश्वर ।  जल जीवन मिशन के अन्तर्गत जनपद के प्रत्येक घर को नल से जल उपलब्ध कराने के लिए बनार्इ जा रही कार्ययोजना के संबंध में जिलाधिकारी विनीत कुमार की अध्यक्षता में जिला कार्यालय में संबंधित अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक आहूत की गयी। बैठक में जिलाधिकारी ने उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिये है कि इस योजना के अन्तर्गत हर घर को स्वच्छ जल उपलब्ध कराने के लिए सभी अधिकारी शीघ्रता से समय सीमा के अन्तर्गत कार्य पूर्ण करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि प्रत्येक घर में नल से जल उपलब्ध कराने के लिए जो लक्ष्य निर्धारित किया गया हैं उसके आधार पर कार्य करते हुए जल्द से जल्द लक्ष्य प्राप्त करना सुनिश्चित करें। उन्होंने अधि0अभि0 जल निगम एवं जल संस्थान को निर्देश दियें कि जिन कार्यो के लिए अभी तक डीपीआर तैयार नहीं की गयी हैं उसके लिए उन्होने 10 नवम्बर, 2020 तक अनिवार्य रूप से डीपीआर तैयार करने के निर्देश दियें। उन्होने यह भी कहा कि जिन कार्यो के लिए टेंडर प्रक्रिया पूर्ण कर ली गयी हैं उन पर तत्काल कार्य करना सुनिश्ति करें। तथा जिन कार्यो पर टेंडर प्रक्रिया शुरू की जानी हैं उन पर शीघ्रता से शीघ्र टेंडर की कार्यवाही सुनिश्चित की जाय। उन्होने संबंधित अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दियें कि हर घर को नल से जल उपलबध कराना केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार की यह महत्वाकांक्षी योजना हैं इस कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नहीं की जायेगी इसमें किसी प्रकार लापरवाही शिथिलता बरती जाने पर संबंधित अधिकारी के विरूद्ध आवश्यक कार्रवार्इ सुनिश्चित की जायेगी। बैठक में परियोजना निदेशक शिल्पी पंत ने जिलाधिकारी को अवगत कराया कि निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष कुल 9948 परिवारों को स्वच्छ पेयजल कनेक्शन उपलब्ध करा दियें गये हैं जिसमें जल निगम द्वारा 6930 तथा जल संस्थान द्वारा 3018 घरों को स्वच्छ पेयजल कनेक्शन उपलब्ध करा दियें गयें हैं। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी डी0डी0 पंत, प्रभागीय वनाधिकारी बी0एस0 शाही, अधि0अभि0 पेयजल निगम सीपीएस गंगवार, वरिष्ठ कोषाधिकारी पूरन चन्द्र उप्रेती, जिला पंचायत राज अधिकारी रामपाल सिंह सहित संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।