बीआरसी और सीआरसी के 955 पदों पर प्रतिनियुक्ति से तैनाती को लिखित परीक्षा का निर्णय
देहरादून। प्रदेश में समग्र शिक्षा अभियान में बीआरसी (ब्लॉक रिसोर्स कोऑर्डिनेटर) और सीआरसी (क्लस्टर रिसोर्स कोऑर्डिनेटर) के 955 पदों पर प्रतिनियुक्ति से तैनाती को लिखित परीक्षा कराई जा सकती है। सरकार उक्त पदों पर चयन की इस प्रक्रिया को जल्द अंतिम रूप देगी। चयन में पारदर्शिता कायम करने और हस्तक्षेप की गुंजाइश रोकने को लिखित परीक्षा का निर्णय लिया गया है। आउटसोर्सिंग से भरे जाने वाले पदों के लिए सेवा शर्तें और चयन प्रक्रिया जल्द तय की जाएगी। प्रदेश में कक्षा एक से 12वीं के लिए समग्र शिक्षा अभियान का 1959 पदों का नया ढांचा जारी हो चुका है। इस ढांचे में यादातर पद प्रतिनियुक्ति से भरे जाएंगे। अलबत्ता करीब 400 पदों पर आउटसोर्सिंग से भर्ती होगी। शासनादेश में यह स्पष्ट है कि आउटसोर्सिंग से होने वाली भर्ती के लिए अलग से प्रक्रिया तय की जाएगी। नए ढांचे में रखे गए बीआरसी और सीआरसी के 955 पद शिक्षकों में से ही प्रतिनियुक्ति से भरे जाएंगे। इसमें बीआरसी के 285 और सीआरसी के 670 पदों को प्रतिनियुक्ति से भरा जाएगा। इन पदों पर चयन के लिए लिखित परीक्षा होगी।
दोनों संवर्गों के शिक्षकों को मौका- शिक्षा सचिव ने लिखित परीक्षा के माध्यम से चयन कराने के संकेत दिए। बीआरसी और सीआरसी के पदों के लिए प्रारंभिक और माध्यमिक दोनों ही संवर्ग के शिक्षकों को मौका देने की तैयारी है। नए ढांचे में पहली बार साइकोलॉजिस्ट का पद रखा गया है। इससे छात्र-छात्राओं को स्कूल, एग्जाम समेत तमाम फोबिया के साथ ही अन्य मनोवैज्ञानिक दिक्कतों का समाधान हो सकेगा। गौरतलब है कि सर्व शिक्षा अभियान में 2380 और राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान में 297 पद सृजित किए गए थे। दोनों को मिलाकर कुल 2677 पदों में अब 718 पदों की कटौती हो गई है। नए ढांचे में राय स्तर पर कुल 75, जिला स्तर पर 234 और ब्लॉक स्तर पर 1650 पद रखे गए हैं। डीजी होंगे एसपीडी राय स्तर पर शीर्ष पद राय परियोजना निदेशक (एसपीडी) का पदेन जिमा शिक्षा महानिदेशक के पास होगा। अपर राय परियोजना निदेशक, वित्त नियंत्रक, संयुक्त निदेशक के एक-एक पद, उप राय परियोजना निदेशक के आठ पद विभागीय प्रतिनियुक्ति से भरे जाएंगे। टेक्निकल एक्सपर्ट और कंप्यूटर प्रोग्रामर का एक-एक पद आउटसोर्सिंग से भरा जाएगा। वहीं, प्रशासनिक सह स्टाफ ऑफिसर, वित्त अधिकारी, सहायक लेखा अधिकारी के दो पद प्रतिनियुक्ति से भरे जाएंगे। 26 अभियंताओं की होगी आउटसोर्सिंग से तैनाती 13 जिलों में 13 सहायक अभियंता व 13 कनिष्ठ अभियंता, 13 टेक्निकल एक्सपर्ट, 26 कंप्यूटर ऑपरेटर, 13 लेखा क्लर्क, 13 चपरासी या वॉचमैन नियुक्त किए जाएंगे। इसीतरह जिला स्तर पर 13 जिला परियोजना अधिकारी पदेन मुय शिक्षाधिकारी और 26 अपर जिला परियोजना अधिकारी पदेन जिला शिक्षाधिकारी होंगे। ब्लॉक स्तर पर 95 खंड परियोजना अधिकारी पदेन खंड शिक्षाधिकारी होंगे।