जिलाधिकारी ने की रेड क्रॉस की तारीफ
बागेश्वर । जिलाधिकारी विनीत कुमार की अध्यक्षता में भारतीय रेडक्रॉस समिति की जनपद शाखा की आम सभा बैठक कलैक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुर्इ।
बैठक में जनपदस्तरीय सचिव भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी आलोक पाण्डेय द्वारा जिलाधिकारी के समक्ष रेडक्रॉस समिति द्वारा विगत वर्ष किये गये कार्यों का विस्तारपूर्वक विवरण दिया गया। उन्होंने जिलाधिकारी को अवगत कराया कि कोरोना संक्रमण के दौरान रेडक्रॉस सोसायटी द्वारा 10760 मास्क, 230 पीपीर्इ किट एवं विभिन्न लाभार्थियों को राशन व सैनेटार्इजेशन हेतु साबुन आदि उपलब्ध कराया गया। इसके साथ ही संस्था द्वारा विभिन्न राष्ट्रीय तथा अन्र्तराष्ट्रीय दिवसों पर स्वच्छता, मतदान जागरूकता, नशा मुक्ती आदि से संबंधित कार्यक्रमों का आयोजन किया गया तथा रक्तदान शिविर का आयोजन करते हुए ब्लड डायक्टरी का भी निर्माण किया।
जिलाधिकारी ने रेडक्रॉस द्वारा किये गये कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि संस्था द्वारा किये गये विभिन्न कार्यों के लिए संस्था बधार्इ के पात्र है, किन्तु संस्था यह भी सुनिश्चित करें कि वित्तीय मामलों में पूर्ण पारदर्शिता रखी जाय, ताकि संस्था को प्राप्त होने वाली धनराशि का बेहतर इस्तेमाल हो सके। साथ ही संस्था द्वारा दिये जाने वाले विभिन्न प्रशिक्षणों में इस बात का विशेष ध्यान दिया जाय कि स्थानीय स्तर पर संसाधनों का विकास हो सके एवं अधिक से अधिक संख्या में दूरस्थ लोगों को जागरूक किया जा सके।
जिलाधिकारी ने संस्था को यह भी निर्देश दिये कि वे आगामी समय में आयोजित किये जाने वाले विभिन्न कार्योक्रमों के संबंध में पूर्व में ही सम्पूर्ण वर्ष की कार्यकलापों के लक्ष्यों का निर्धारण करें जिसमें प्रत्येक वर्ष एक निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप अधिक से अधिक लोगों को जागरूक किया जाय एवं उन्हें विभिन्न प्रकार की सुविधायें जो संस्था उपलब्ध करा सकती है उन्हें नियमानुसार उपलब्ध करायें।
जिलाधिकारी ने जन औषधि केन्द्र के संबंध में समीक्षा करते हुए यह निर्देश दिये कि जनपद में जन औषधि केन्द्रों का सुगमता पूर्वक संचालन हो सके इसके लिए कमेटी का निर्माण कर नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही की जाय।
बैठक के दौरान मुख्य चिकित्साधिकारी/उपाध्यक्ष बी0डी0 जोशी, जिला पूर्ति अधिकारी अरूण कुमार वर्मा, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक एस0पी0 त्रिपाठी, चैयरमेन अशोक लोहनी, वार्इस चैयरमेन संजय शाह जगाती, कोषाध्यक्ष बीएल वर्मा, प्रदेश प्रतिनिधि भुवन चौबे सहित रेडक्रॉस सोसायटी के सदस्य मौजूद रहे।