शराब की दुकान दो दिनों के लिए बन्द
पौड़ी (आखरीआंख समाचार ) उत्तराखंड में दो दिन के लिए शराब की दुकानें बंद रहेंगी। निकाय चुनाव को देखते हुए पौड़ी जिले में 18 और 20 नवंबर को शराब की दुकानें बंद रहेंगी। जिलाधिकारी सुशील कुमार ने कहा कि सचिव राज्य निर्वाचन आयोग ने शराब, भांग एवं अन्य मादक पदार्थों की बिक्री पर पूर्ण रूप से रोक लगाए जाने के निर्देश दिए गए हैं। जिलाधिकारी ने कहा कि सभी उप जिलाधिकारियों एवं आबकारी निरीक्षकों को निर्देश दिए गए हैं कि जनपद की समस्त शराब की दुकानें, गोदाम, सैन्य कैंटीन मतदान की तिथि 18 नवंबर व मतगणना की तिथि 20 नवंबर को मतगणना की समाप्ति तक बंद रखना सुनिश्चित करें। उन्होंने बताया है कि जनपद पौड़ी के अंतर्गत पड़ने वाले नगर निगम, नगर पालिका, नगर पंचायत कोटद्वार, पौड़ी, दुगड्डा, सतपुली व स्वर्गाश्रमध्जौंक में निकाय सामान्य निर्वाचन के लिए 18 नवंबर को मतदान एवं 20 नवंबर को मतगणना निर्धारित है।