डब्ल्यूटीसी फाइनल में बोल्ट और रोहित के बीच लड़ाई देखने को उत्सुक हूं : शेन बॉन्ड
आईसीसी ने की पहले डब्ल्यूटीसी फाइनल के लिए प्रसारण एवं डिजिटल वितरण योजनाओं की घोषणा
दुबई । अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने साउथम्प्टन में 18 से 22 जून तक भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जाने वाले विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) फाइनल के लिए प्रसारण एवं डिजिटल वितरण योजनाओं की घोषणा कर दी है। दुनिया भर के क्रिकेट प्रशंसक टेलीविजन, डिजिटल और रेडियो के माध्यम से डब्ल्यूटीसी फाइनल का लुत्फ उठा पाएंगे। टीवी प्रसारण योजनाओं में दीर्घकालिक साझेदार स्टार स्पोर्ट्स को सबसे आगे रखा गया है, जो भारत में हिंदी, अंग्रेजी, तमिल, तेलुगु और कन्नड़ पांच भाषाओं में प्रसारित होता है। भारतीय प्रशंसक फेसबुक पर वीडियो क्लिप भी देख सकेंगे।
इसके अलावा पहुंच के दायरे को बढ़ाने के लिए आईसीसी ने न्यूजीलैंड में स्काई स्पोर्ट्स, ऑस्ट्रेलिया में फॉक्स स्पोर्ट्स, उप-सहारा अफ्रीका में सुपरस्पोर्ट और इंग्लैंड में स्काई स्पोर्ट्स सहित प्रमुख वैश्विक प्रसारकों के साथ समझौते पर सहमति जताई है। वहीं अमेरिका में प्रशंसकों के पास हॉटस्टार, ईएसपीएन+ और विलो टीवी जैसे कई विकल्प हैं।
वहीं जहां आईसीसी के पास डब्ल्यूटीसी फाइनल के लिए प्रसारण भागीदार नहीं हैं, वहां प्रशंसक नए आईसीसी.टीवी प्लेटफॉर्म पर लाइव मैच देख पाएंगे।
आईसीसी के मुताबिक पहले आईसीसी डब्ल्यूटीसी फाइनल के लिए कमेंट्री पैनल में दिग्गज क्रिकेटर, अनुभवी प्रसारक और युवा आवाजें शामिल होंगी। आईसीसी हॉल ऑफ फेमर्स और टेस्ट क्रिकेट के दिग्गज सुनील गावस्कर और कुमार संगकारा के साथ अनुभवी प्रसारक नासिर हुसैन, साइमन डूल , ईसा गुहा, इयान बिशप और माइकल आथर्टन भी इसमें शामिल होंगे। वहीं न्यूजीलैंड के बल्लेबाजी कोच क्रेग मैकमिलन और भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक डब्ल्यूटीसी के फाइनलिस्टों पर अपनी राय रखेंगे। इस पर दिनेश कार्तिक ने कहा, इस ऐतिहासिक टूर्नामेंट में एक प्रसारक के रूप में काम करना सम्मान की बात है।
00
डब्ल्यूटीसी फाइनल में बोल्ट और रोहित के बीच लड़ाई देखने को उत्सुक हूं : शेन बॉन्ड
वेलिंगटन । न्यूजीलैंड के पूर्व तेज गेंदबाज शेन बॉन्ड ने कहा है कि वह आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) फाइनल में न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट और भारत के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा के बीच लड़ाई देखने को बहुत उत्सुक हैं।
बॉन्ड ने डब्ल्यूटीसी फाइनल के आधिकारिक प्रसारक स्टार स्पोर्ट्स की ओर से आयोजित वर्चुअल प्रेस वार्ता के दौरान ट्रेंट बोल्ट और रोहित शर्मा के बीच एक मजाकिया किस्सा साझा करते हुए बांड ने उक्त बातें कहीं। उन्होंने कहा, मुझे पता है कि इस आईपीएल सत्र के दौरान ट्रेंट बोल्ट गेंद को स्विंग करा रहे थे, सिर पर मार रहे थे और रोहित से कह रहे थे कि डब्ल्यूटीसी फाइनल में यही होने वाला है। सच में उस वक्त वहां जो हो रहा था वह बहुत ही शानदार था।
00
टोक्यो ओलंपिक खेलों की अंतिम तैयारियों का जायजा लेने के लिए जापान पहुंचे जॉन कोट्स
टोक्यो । टोक्यो ओलंपिक खेलों 2020 के लिए अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) के समन्वय आयोग के अध्यक्ष जॉन कोट्स अंतिम तैयारियों का जायजा लेने के लिए जापान पहुंच गए हैं। आईओसी अधिकारी सुबह टोक्यो के हानेडा हवाई अड्डे पर पहुंचे और पत्रकारों के किसी भी सवाल का जवाब दिए बिना उनका इंतजार कर रही कार के पास चले गए। कोट्स के तीन दिन के चरंटीन के बाद ओलंपिक के उद्घाटन की तैयारियों का हिस्सा बनने की उम्मीद है। वह आयोजकों के साथ कोरोना संक्रमण के जोखिम को कम करने के उपाय पर भी चर्चा करेंगे।
प्रसारक ने कहा कि आईओसी ओलंपिक खेलों के कार्यकारी निदेशक क्रिस्टोफ दुबी और समन्वय आयोग के उपाध्यक्ष एलेक्स गिलाडी भी कुछ दिनों बाद जापान आ सकते हैं।
उल्लेखनीय है कि शुरुआत में ओलंपिक खेलों को टोक्यो में 2020 के लिए निर्धारित किया गया था, लेकिन पिछले साल कोरोना महामारी के प्रकोप के कारण इसे स्थगित कर दिया गया था। ओलंपिक खेलों का अब 23 जुलाई से आठ अगस्त तक आयोजन होना है।
00
भारत ने घोषित की 15 सदस्यीय टीम लेकिन बायो बबल प्रोटोकॉल पर उठाये सवाल
साउथम्पटन । भारतीय टीम प्रबंधन ने साउथम्पटन के एजिस बॉल स्टेडियम में 18 जून से न्यूज़ीलैंड के खिलाफ होने वाले आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फ़ाइनल के लिए मंगलवार को अपनी 15 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी लेकिन इसके साथ ही भारत ने इस टेस्ट के लिए आईसीसी द्वारा लागू सख्त बायो बबल नियम पर सवाल उठाये हैं।
दरअसल न्यूज़ीलैंड की टीम के छह सदस्यों को नजदीक के गोल्फ कोर्स में जाने की अनुमति दे दी गयी जबकि भारतीय खिलाड़ी अपने परिवार के साथ होटल के अपने फ्लोर पर ही रुके हुए हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ट्रेंट बोल्ट, टिम साउदी, हेनरी निकोल्स, मिशेल सेंटनर, डेरिल मिशेल और फिजियो टॉय सिमसेक सुबह गोल्फ कोर्स गए थे , भारतीय टीम प्रबंधन इसे लेकर आईसीसी को एक शिकायत देगा कि भारतीय टीम का महसूस करना है कि यह बायो बबल नियमों का एक उल्लंघन है । यह गोल्फ कोर्स एजिस बॉल के परिसर में ही स्थित है लेकिन भारतीय टीम का कहना है कि नियम दोनों टीमों के लिए एक समान होना चाहिए। एक भारतीय टीम सदस्य ने कहा,खिलाडिय़ों और उनके परिवारों से कहा गया है कि वे होटल में अपने सम्बंधित फ्लोर से बाहर न निकलें जब तक मैदान में न जाना हो लेकिन आज सुबह हमें पता चला कि छह कीवी खिलाड़ी गोल्फ कोर्स में खेलने गए थे।
आईसीसी ने हालांकि कहा कि बायो बबल का कोई उल्लंघन नहीं हुआ है और अब भारतीय टीम ने अपनी चरंटीन अवधि पूरी कर ली है इसलिए वे अब बायो सुरक्षित बबल के आसपास ज्यादा आजादी से घूम फिर सकते हैं जिसमें गोल्फ खेलना भी शामिल है
न्यूज़ीलैंड की पूरी टीम दो टेस्टों की सीरीज के लिए ईसीबी के बायो सुरक्षित वातावरण में थी और उसे आईसीसी वातावरण में शिफ्ट किया गया था।
इस बीच भारतीय टीम को 24 सदस्यों से कमकर 15 सदस्यों का किया गया है। जैसा न्यूज़ीलैंड टीम ने किया है, उसने अपने शेष खिलाडिय़ों और उनके परिवारों को लंदन भेज दिया है।
भारतीय टीम से रिलीज किये गए खिलाड़ी लोकेश राहुल, मयंक अग्रवाल, अक्षर पटेल , वाशिंगटन सुन्दर, शार्दुल ठाकुर, अभिमन्यु ईश्वरन , प्रसिद्ध कृष्णा आवेश खान और अर्जन नागवसवाला है जिन्हें सलाह दी गयी है कि वे मैच को स्टैंड्स से देख सकते हैं और फ़ाइनल के दौरान खिलाडिय़ों से नहीं जुड़ सकते।
भारत की 15 सदस्यीय टीम:रोहित शर्मा, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्या रहाणे , ऋषभ पंत, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन , मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, इशांत शर्मा, मोहम्मद सिराज, हनुमा विहारी, रिद्धिमान साहा और उमेश यादव।
00
2022 राष्ट्रमंडल खेलों में महिला टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट 29 जुलाई से 7 अगस्त तक
नयी दिल्ली , । 2022 बर्मिंघम राष्ट्रमंडल खेलों में महिला टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट 29 जुलाई से सात अगस्त तक एजबस्टन स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा। राष्ट्रमंडल खेलों के आयोजकों ने इसकी घोषणा की है।आयोजकों के मुताबिक आठ टीमों के ग्रुप चरण के मैच चार अगस्त तक होंगे, जबकि छह अगस्त को सेमीफाइनल मुकाबले खेले जाएंगे। कांस्य पदक का मैच सात अगस्त को खेला जाएगा और उसी दिन फाइनल होगा। आयोजकों ने एक आधिकारिक बयान में कहा, 11 दिनों की तैराकी और गोताखोरी के साथ, आठ दिन क्रिकेट, आठ दिन जिमनास्टिक और सात दिन एथलेटिक्स प्रतियोगिताएं होंगी, जिसमें मैराथन भी शामिल है। 2022 समर सत्र एक शानदार घरेलू खेलों के लिए निर्धारित है।
जानकारी के मुताबिक ऑस्ट्रेलिया, भारत, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान, दक्षिण अफ्रीका, मेजबान इंग्लैंड और एक कैरिबियाई देश ने इस प्रतियोगिता के लिए चलीफाई कर लिया है। इंग्लैंड को छोड़कर चलीफाई करने वाले अन्य देशों का निर्धारण एक अप्रैल 2021 तक की टी-20 रैंकिंग के आधार पर किया गया है।
उल्लेखनीय है कि यह केवल दूसरी बार होगा जब क्रिकेट राष्ट्रमंडल खेलों में शामिल होगा। वहीं इसमें महिलाओं की टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता भी पहली बार जोड़ी गई है। इससे पहले पुरुषों की 50 ओवर की प्रतियोगिता 1998 कुआलालम्पुर राष्ट्रमंडल खेलों के शेड्यूल का हिस्सा थी। 28 जुलाई से आठ अगस्त तक आयोजित होने वाले 2022 राष्ट्रमंडल खेलों में 72 देशों के 4500 एथलीट हिस्सा लेंगे। इस दौरान 19 खेलों में प्रतियोगिताएं होंगी और महिलाओं के लिए पुरुष एथलीटों की तुलना में अधिक पदक प्रतियोगिताएं होंगी।