October 4, 2024

निगम की 16 करोड़ ठिकाने लगाने की योजना, निविदाओं सहित घाटों की लिस्ट में भारी गोलमाल: अंशुल

हरिद्वार ( आखरीआंख समाचार )  नमामि गंगे योजना के तहत माननीय उच्च न्यायालय के निर्देश पर माँ गंगा 72 घाटों की नियमित सफाई के लिए नगर निगम को 15 करोड़ 90 लाख रुपये का बजट प्राप्त हुआ है।यह एक क्रन्तिकारी पहल है,जिससे हरिद्वार की सूरत बदल सकती है पर नगर निगम प्रशासन ने इसके लिए निविदा आमंत्रित किये है ,जिसमे बड़े पैमाने पर अनियमितताएं है।
भारत जागृति मिशन ने पत्र के माध्यम से नगर निगम प्रशासन से आग्रह किया था कि वह निविदाएं आमंत्रण में हुई अनियमितताओं को दूर कर पुनः निविदा की विज्ञप्ति निकाले।लेकिन ज्ञात हुआ है कि हमारी आपत्तियों का निस्तारण किये बिना ही घाटों की सफाई का ठेका दे दिया गया।इतना ही नही जिन घाटों की सूची तैयार की गई है ,उनमें भी भारी अनियमितताए है।घाटों की सूची में उन घाटों को भी शामिल किया गया है,जिन घाटों को पूर्व में ही सामाजिक संगठनों द्वारा गोद लिया जा चुका है।साथ ही कुछ घाट ऐसे भी है जिनको दो -दो बार स्थान बदल कर सूची में शामिल किया गया है।
इस बात की जानकारी भारत जागृति मिशन के संयोजक अंशुल श्रीकुंज ने प्रेस क्लब में पत्रकारों से बातचीत के दौरान दी। उन्होंने कहा कि नगर निगम प्रशासन ने इसके लिए निविदा आमन्त्रित की है,जिसमे बड़े पैमाने पर भारी अनियमितताएं है।उन्होंने कहा कि माँ गंगा को स्वच्छ रखने की मुहिम में आई करोड़ो की राशि का बंदरबाट नही होने देंगे।इसके लिए यदि उन्हें उच्च न्यायालय भी जाना पड़ा तो वह जाएंगे।इतना ही नही वह यह के निवासियों सहित यह आने वाले करोड़ो गंगा भक्तों को स्वच्छ गंगा घाटों के अधिकार से भी वंचित नही होने देंगे।