November 23, 2024

स्कॉटलैंड पर जीत के साथ सेमीफाइनल की दावेदारी को मजबूत करना चाहेगा न्यूजीलैंड

रिजवान और आजम के अर्धशतक, पाकिस्तान शान से सेमीफाइनल में
अबु धाबी । सलामी बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान (नाबाद 79) और कप्तान बाबर आजम (70) के शानदार अर्धशतकों से पाकिस्तान ने नामीबिया को आईसीसी टी 20 विश्व कप के ग्रुप दो मैच में मंगलवार को 45 रन से हराकर लगातार चौथी जीत हासिल की और शान के साथ सेमीफाइनल में जगह बना ली।
पाकिस्तान ने दो विकेट पर 189 रन का विशाल स्कोर बनाया और नामीबिया को 20 ओवर में पांच विकेट पर 144 रन पर रोक दिया। नामीबिया को इस तरह तीन मैचों में दूसरी हार का सामना करना पड़ा।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरे पाकिस्तान को रिजवान और आजम ने 113 रन की ओपनिंग शुरुआत दी। आजम ने 49 गेंदों पर 70 रन में सात चौके लगाए। रिजवान ने अंतिम ओवरों में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 50 गेंदों पर नाबाद 79 रन में आठ चौके और चार छक्के लगाए। मोहम्मद हफीज ने भी भी रनों की सुनामी में हाथ धोते हुए मात्र 16 गेंदों पर नाबाद 32 रन में पांच चौके लगाए।
रिजवान ने पारी के आखिरी ओवर में जेजे स्मिट की गेंदों पर चार चौके और एक छक्का उड़ाते हुए कुल 24 रन बटोरे और पाकिस्तान को मजबूत स्कोर पर पहुंचा दिया।रिजवान ने अपनी इस पारी के साथ इस साल अपने रनों की संख्या 1661 पहुंचा दी है। रिजवान ने भारतीय कप्तान विराट कोहली (1614 रन, 2016)को पीछे छोड़कर साल में सर्वाधिक रन बनाने में दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। रिजवान से आगे वेस्ट इंडीज के क्रिस गेल (1665 रन, 2015) हैं।
००
भारतीय टीम के बल्लेबाजी कोच पद के लिए विक्रम राठौर ने किया पुन: आवेदन
अबू धाबी, । भारतीय क्रिकेट टीम के मौजूदा बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौर ने खुलासा किया है कि उन्होंने यूएई में जारी आईसीसी टी-20 विश्व कप के बाद यह भूमिका निभाना जारी रखने के लिए पुन: आवेदन किया है।
राठौर ने यहां मंगलवार को एक बयान में कहा,  टीम के साथ अनुभव काफी अच्छा रहा है। बहुत कुछ सीखने को मिला है। अत्यधिक प्रेरित और कुशल खिलाडिय़ों वाली इस टीम के साथ काम करना बहुत अच्छा है, इसलिए आगे भी भूमिका को निभाना चाहता हूं। मैंने पहले ही बल्लेबाजी कोच पद के लिए आवेदन कर दिया है, अगर मुझे यह जिम्मेदारी मिलती है तो बहुत काम करना होगा। हम इसे वैसे ही लेंगे जैसे यह होगा।
उल्लेेखनीय है कि 2019 में राठौर कोचिंग स्टाफ में एकमात्र नए सदस्य थे। गेंदबाजी कोच भरत अरुण और फील्डिंग कोच आर श्रीधर ने मुख्य कोच रवि शास्त्री के नेतृत्व में अपनी भूमिकाओं को दोहराया था। कोचिंग समूह हालांकि मौजूदा टी-20 विश्व कप के बाद पूरी तरह खाली हो जाएगा, क्योंकि मुख्य कोच रवि शास्त्री सहित अरुण और श्रीधर ने विश्व कप के बाद यह भूूमिका छोडऩे का ऐलान किया है। राठौर ने तब संजय बांगर की जगह ली थी।
उधर पूर्व भारतीय कप्तान राहुल द्रविड़ पहले ही मुख्य कोच की भूमिका के लिए आवेदन कर चुके हैं और इस भूमिका को पाने के लिए सबसे आगे हैं।
००

बंगलादेश पर शानदार जीत से दक्षिण अफ्रीका का सेमीफाइनल दावा मजबूत
अबु धाबी, । कैगिसो रबादा और एनरिक नोर्त्जे के तीन-तीन विकेटों की बदौलत दक्षिण अफ्रीका ने बंगलादेश को आईसीसी टी 20 विश्व कप के ग्रुप एक मुकाबले में मंगलवार को 18.2 ओवर में मात्र 84 रन पर ढेर करने के बाद 13.3 ओवर में चार विकेट पर 86 रन बनाकर सेमीफाइनल के लिए अपना दावा मजबूत कर लिया।
००

बीएमडब्ल्यू-ड्यूश मोटोरेन ने पहला दिल्ली गोल्फ लीग खिताब जीता
नईदिल्ली, । टीम बीएमडब्ल्यू-ड्यूश मोटोरन ने रविवार को यहां दिल्ली गोल्फ क्लब में खेले गए रोमांचक फाइनल राउंड में के डेविल्स को हराकर पहली दिल्ली गोल्फ क्लब लीग ट्रॉफी जीती। बीएमडब्ल्यू-ड्यूश मोटोरेन ने के डेविल्स को 9-6.5 अंकों की स्कोर-लाइन से हराया।
बीएमडब्ल्यू-ड्यूश मोटोरेन ने धमाकेदार शुरुआत करते हुए पहले दोनों मैच जीते। दिन के शुरुआती मैच में बीएमडब्ल्यू-ड्यूश मोटोरेन के अतुल नाथ और सिमरन बजाज ने संदीप खन्ना और प्रतिभाशाली किशोरी जिया लांबा को 14वें होल पर हराया। अगले मैच में बीएमडब्ल्यू-ड्यूश मोटोरेन ने अपने विरोधियों पर 2-0 की बढ़त बना ली, जिसमें केके बाजोरिया और मेहुल गुलाटी ने 13वें होल पर सैम शेरगिल और ब्रिगेडियर अरुण सहगल को हराकर पहले ग्रुप में अपने साथियों से बेहतर प्रदर्शन किया।
तीसरा मैच करीबी मैच रहा, जिसमें के डेविल्स ने बीएमडब्ल्यू-ड्यूश मोटोरेन पर दबाव बनाया। के डेविल्स के केशव कपूर और रविंदर जुत्शी ने अनिरुद्ध चौधरी और जगत बेदी के खिलाफ 18वें होल पर जीत हासिल की। चौथे मैच में पुनीत काई सूरी और हिरांश सिंह के अरविंद खन्ना और अनुज चंद्रा को हराने के साथ बीएमडब्ल्यू-ड्यूश मोटोरेन ने 16वें होल पर फिर से बढ़त बनाई।
पांचवें मैच में बीएमडब्लू-ड्यूश मोटोरेन की बढ़त को कम करने के लिए कपिल देव और साथी राकेश गोयल ने कौशल का प्रदर्शन किया। लीजेंडरी क्रिकेटर कपिल देव और गोयल ने 14वें होल पर शमशेर धूपिया और नवदीप सिंह चोपड़ा को हराया। बीएमडब्लू-ड्यूश मोटोरेन के जयंत कुमार लीग के दौरान फॉर्म में रहे। वह हरिनैन सिंह मलिक के साथ दिखे थे जिन्होंने दिन के दूसरे आखिरी मुकाबले में 17वें होल पर प्रेम दुग्गल और उपी कश्यप पर जीत के साथ बीएमडब्ल्यू-ड्यूश मोटोरेन को खिताब का आश्वासन दिया।
वहीं अमन बजाज एवं विक्रम मल्होत्रा (बीएमडब्ल्यू-ड्यूश मोटरन) और अजय सिरोही एवं चमन लाल जैन (के डेविल्स) के बीच अंतिम मुकाबला टाई हो गया और इसी के साथ बीएमडब्ल्यू-ड्यूश मोटोरेन दिल्ली गोल्फ क्लब लीग के पहले संस्करण का विजेता बनकर उभरा।
टूर्नामेंट के बाद दिल्ली गोल्फ क्लब के अध्यक्ष मंजीत सिंह द्वारा पुरस्कार प्रदान किए गए। इस दौरान डीजीसी के कप्तान मेजर जनरल अनिल पी डेरे (सेवानिवृत्त), टूर्नामेंट समिति के अध्यक्ष लेफ्टिनेंट जनरल बलबीर सिंह संधू (सेवानिवृत्त) और लीग के विभिन्न प्रायोजक मौजूद रहे।
००

स्कॉटलैंड पर जीत के साथ सेमीफाइनल की दावेदारी को मजबूत करना चाहेगा न्यूजीलैंड
दुबई, । भारत को पिछले मैच में एकतरफा अंदाज में हराने वाला न्यूजीलैंड यहां मौजूदा टी-20 विश्व कप 2021 के सुपर 12 चरण के 20वें मैच में स्कॉटलैंड पर जीत के साथ सेमीफाइनल की दावेदारी को मजबूत करना चाहेगा।
दुबई अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में दोपहर 3.30 बजे खेले जाने वाला यह मैच दोनों टीमों के लिहाज से महत्वपूर्ण होगा। न्यूजीलैंड जहां जीत दर्ज कर सेमीफाइनल की राह में आगे बढऩा चाहेगा, वहीं स्कॉटलैंड जीत का खाता खोलना चाहेगा। भारत को पिछले मैच में एकतरफा अंदाज में हराने के बाद न्यूजीलैंड टीम बुलंद हौंसलों के साथ मैदान पर उतरेगी, जबकि स्कॉटलैंड पिछले दोनों मैचों को बुरी तरह हारने के बाद दबाव में होगा।
न्यूजीलैंड की तरफ से ट्रेंट बोल्ड, ईश सोढी और मिचेल सेंटनर अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं, जबकि बल्लेबाजी में डैरिल मिचेल और केन विलियमसन अच्छे फॉर्म के साथ खेल रहे हैं। दूसरी ओर स्कॉटलैंड की तरफ से कोई भी खिलाड़ी प्रभावशाली या ये कहें कि मैच विजयी प्रदर्शन नहीं कर पाया है। उल्लेखनीय है कि स्कॉटलैंड सुपर 12 चरण से पहले क्वालीफायर राउंड में अपने तीनों मैच जीता था।
कल के मैच की बात करें तो स्कॉटलैंड के मूल कप्तान काइल कोएत्जर की वापसी उम्मीद है जो उंगली में चोट के कारण नामीबिया के खिलाफ मैच नहीं खेल पाए थे। रिची बेरिंगटन ने उनकी जगह कप्तानी संभाली थी। हालांकि उनकी वापसी पर अनिश्चितता है। वहीं न्यूजीलैंड ने पिछले मैच में भारत को हर विभाग में मात दी थी। ट्रेंट बोल्ट और ईश सोढी ने भारतीय बल्लेबाजी क्रम को ध्वस्त कर दिया था। न्यूजीलैंड इस प्रदर्शन को स्कॉटलैंड के खिलाफ दोहराना चाहेगा, इसलिए वह उसी टीम के साथ खेल सकता है।
दोनों टीमेें टी-20 क्रिकेट में केवल एक बार भिड़ी हैं। ओवल के मैदान पर 2009 विश्व कप के इस मैच में न्यूजीलैंड ने स्कॉटलैंड को हरा दिया था। दोनों टीमों के बीच तीन वनडे मैच भी खेले गए हैं और तीनों न्यूजीलैंड ने जीते हैं।