January 31, 2026

भारतीय टीम के नए कप्तान रोहित शर्मा न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज से बाहर! विराट कोहली भी नहीं खेंलेंगे पहला मैच

नईदिल्ली, । भारत के नवनियुक्त टी20 कप्तान रोहित शर्मा को न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में आराम दिया जाएगा जबकि विराट कोहली शुरुआती मैच में नहीं खेलेंगे। ऐसे में मानसिक और शारीरिक रूप से थकी टीम इंडिया घरेलू सीरीज में कार्यभार प्रबंधन के कारण थोड़ी कमजोर दिखेगी। अजिंक्य रहाणे कानपुर में शुरुआती टेस्ट में टीम की अगुवाई करेंगे, क्योंकि कोहली ने 17 नवंबर से जयपुर में शुरू हो रही तीन मैचों की टी20 सीरीज से बाहर रहने के बाद अपना अवकाश बढ़ा दिया है। भारतीय क्रिकेट बोर्ड के सूत्रों के अनुसार गुरुवार को चयन समिति की एक बैठक के बाद टीम को अंतिम रूप दिया गया, लेकिन आधिकारिक घोषणा का अब भी इंतजार है।
कानपुर और मुंबई में होने वाले दोनों टेस्ट से बाहर रहने वाले अन्य बड़े खिलाड़ी विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत तथा जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी की तेज गेंदबाजी जोड़ी है। टी20 सीरीज में टीम की अगुवाई करने के बाद रोहित यह ब्रेक लेंगे। टेस्ट मैच कानपुर में 25 नवंबर से शुरू होगा। कोहली मुंबई में तीन दिसंबर से शुरू होने वाले टेस्ट के लिए वापसी करेंगे। भारतीय टेस्ट और वनडे कप्तान कई बार ‘बायो-बबलÓ थकान के बारे में बात कर चुके हैं कि इससे खिलाडिय़ों को मानसिक रूप से कितनी परेशानी हो रही है।
ऋषभ पंत की अनुपस्थिति में ऋद्धिमान साहा विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी संभालेंगे जबकि केएस भरत सीरीज के लिए दूसरे विकेटकीपर होंगे। आंध्र प्रदेश के 28 वर्षीय भरत इंडियन प्रीमियर लीग में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए खेले हैं। वह इस साल इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई घरेलू टेस्ट सीरीज के लिए पांच स्टैंडबाई खिलाडिय़ों में शामिल थे। टीम में हनुमा विहारी, चेतेश्वर पुजारा और मयंक अग्रवाल शामिल हैं।
न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए संभावित टीम : अंजिक्य रहाणे (कप्तान), केएल राहुल, मयंक अग्रवाल, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, हनुमा विहारी, ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, आर अश्विन, उमेश यादव, ईशांत शर्मा, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, केएस भरत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा।
००
)पीटर मलान बने दक्षिण अफ्रीका ए टीम के कप्तान
जोहान्सबर्ग, । सलामी बल्लेबाज पीटर मलान को आगामी 23 नवंबर से नौ दिसंबर तक ब्लूमफोन्टेन में भारत ए के खिलाफ खेले जाने वाले तीन चार दिवसीय मैचों के लिए दक्षिण अफ्रीका ए टीम का कप्तान बनाया गया है।
इस 14 सदस्यीय अनुभवी टीम में उनके अलावा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेलने का अनुभव रखने वाले लूथो सिपमला (दो टेस्ट, पांच वनडे, नौ टी-20), जॉर्ज लिंडे (तीन टेस्ट, दो वनडे, 14 टी-20), सेनुरन मुथुसामी (दो टेस्ट), बेउरन हेंड्रिक्स (एक टेस्ट, आठ वनडे, 19 टी-20), ग्लेनटन स्टुरमैन (एक टी-20) और सिनेथेम्बा केशिले (दो टी-20) शामिल हैं।
उल्लेखनीय है कि मलान ने दक्षिण अफ्रीका के लिए तीन टेस्ट खेले हैं और ये सभी जनवरी 2020 में इंग्लैंड के खिलाफ खेले हैं, जिसमें उन्होंने कुल 156 रन बनाए थे और उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 84 रहा था। इसके बाद से वह दक्षिण अफ्रीका की प्लेइंग इलेवन (एकादश) का हिस्सा नहीं थे और अब वह वापसी करना चाहते हैं।
भारतीय सीनियर टीम दिसंबर और जनवरी में दक्षिण अफ्रीका के एक पूर्ण दौरे के लिए तैयार है, जिसमें तीन टेस्ट, तीन वनडे और चार टी-20 शामिल हैं, इसलिए भारत ए के खिलाफ एक अच्छा प्रदर्शन खिलाडिय़ों को सीनियर टीम में चयन के लिए प्रमुख स्थान पर रखेगा।
दक्षिण अफ्रीका ए टीम : पीटर मलान (कप्तान), सरेल इरवी, डोमिनिक हेंड्रिक्स, रेनार्ड वैन टोंडर, सिनेथेम्बा केशिले, सेनुरन मुथुसामी, मार्को जेनसेन, मिगेल प्रिटोरियस, बेउरन हेंड्रिक्स, लूथो सिपमला, ग्लेनटन स्टुउरमैन, जॉर्ज लिंडे, जेसन स्मिथ, टोनी डी जोरजी।
००

)नस्लवाद के संकट को जड़ से खत्म करने के लिए एक साथ आए खेल और व्यापक समाज : रूट
लंदन, । इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने यॉर्कशायर नस्लवाद प्रकरण पर दर्द बयां करते हुए नस्लवाद के संकट को जड़ से उखाडऩे के लिए खेल और व्यापक समाज से एक साथ आने की अपील की है।
रूट ने च्ींसलैंड में इंग्लैंड के एशेज बेस से एक बयान में कहा,  टीम के पूर्व साथी अजीम रफीक द्वारा संस्थागत नस्लवाद के आरोपों की यॉर्कशायर की जांच के बारे में खुलासे ने हमारे खेल को खंडित कर दिया और जीवन को अलग-थलग कर दिया। इस स्थिति ने मुझे व्यक्तिगत रूप से चोट पहुंचाई थी, लेकिन मैं इसके समाधान का हिस्सा बनना चाहता था।
उल्लेखनीय है कि रफीक द्वारा किए गए दावों पर एक स्वतंत्र पैनल की रिपोर्ट के लीक होने के बाद पिछले हफ्ते इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) द्वारा यॉर्कशायर से अंतरराष्ट्रीय मैचों की मेजबानी करने का अधिकार छीन लिया गया था। यॉर्कशायर ने स्वीकार किया था कि रफीक नस्लीय उत्पीडऩ का शिकार हुए थे, लेकिन उन्होंने किसी भी मौजूदा खिलाड़ी या स्टाफ सदस्यों के खिलाफ कोई कार्रवाई न करने का विकल्प चुना था।
यॉर्कशायर के अध्यक्ष रॉजर हटन ने इस विवाद के बाद पद छोड़ दिया था, साथ ही ईसीबी ने क्लब द्वारा रिपोर्ट को संभालने के लिए एक पहरेदार की नियुक्ति की थी। इस पर रूट ने कहा था कि उन्हें याद नहीं है कि यॉर्कशायर में अपने समय के दौरान पहली बार कोई नस्लवाद देखा गया था या नहीं।
रूट ने अब इस पर एक बयान में कहा,  इंग्लैंड के कप्तान के रूप में और यॉर्कशायर में एक वरिष्ठ खिलाड़ी के रूप में मैं मौजूदा स्थिति को संबोधित करने के लिए मजबूर महसूस करता हूं जिसने खेल और यॉर्कशायर काउंटी एंड क्रिकेट क्लब (वाईसीसीसी) को खंडित किया है। मैं सिर्फ यह चाहता हूं कि खेल एक ऐसी जगह हो जहां हर कोई इसका आनंद ले रहा हो और समान तथा सुरक्षित महसूस करता हो। यह जानकर दुख होता है कि यह घर के करीब वाईसीसीसी में हुआ है। यह मेरा क्लब है जिसकी मैं पूरी तरह से परवाह करता हूं। मैंने चिंतन करने में बहुत समय बिताया है। नस्लवाद के बारे में कोई बहस नहीं है, कोई एक पक्ष या अन्य नहीं है। यह बस असहनीय है।
००
)पाकिस्तान को पस्त कर ऑस्ट्रेलिया फ़ाइनल में
दुबई, । ऑस्ट्रेलिया की पारी के 19 वें ओवर में शाहीन शाह आफरीदी की तीसरी गेंद पर हसन अली का मैथ्यू वेड का कैच छोडऩा पाकिस्तान को कितना भारी पड़ा इसका अंदाजा वेड ने अगली तीन गेंदों पर लगातार छक्के उड़ाते हुए पाकिस्तान को लगा दिया। ऑस्ट्रेलिया ने 19 ओवर में पांच विकेट पर 177 रन बनाकर जीत हासिल की और फ़ाइनल में प्रवेश कर लिया।
ऑस्ट्रेलिया का 14 नवम्बर को होने वाले फ़ाइनल में अपने पडोसी न्यूज़ीलैंड से मुकाबला होगा जिसने भी इंग्लैंड को पहले सेमीफाइनल में एक ओवर शेष रहते पांच विकेट से हराया था।
००

)भारतीय महिला क्रिकेट टीम अगले साल विश्व कप से पहले न्यूजीलैंड का दौरा करेगी
वेलिंगटन । भारतीय महिला क्रिकेट टीम 2022 में होने वाले विश्व कप की तैयारियों के अंतर्गत न्यूजीलैंड में अगले साल पांच वनडे और एक टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलेगी।
छह मैचों की श्रृंखला नौ फरवरी को एकमात्र टी20 मैच के साथ शुरू होगी और 24 फरवरी को समाप्त होगी। विश्व कप न्यूजीलैंड में मार्च-अप्रैल में कराया जायेगा जिसे कोविड-19 महामारी के कारण एक साल के लिये स्थगित कर दिया गया था।
न्यूजीलैंड क्रिकेट ने शुक्रवार को घोषणा की, ” ‘वाइट फर्न्सÓ (न्यूजीलैंड महिला टीम) आगामी विश्व कप (न्यूजीलैंड 22 साल में पहली बार इसकी मेजबानी कर रहा है) की तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिये भारत से छह मैचों की श्रृंखला खेलेगी जिसमें एक टी20 मैच और पांच वनडे शामिल होंगे। ÓÓ
भारत का अंतिम अंतरराष्ट्रीय दौरा इस साल सितंबर-अक्टूबर में आस्ट्रेलिया का रहा था जिसमें एक गुलाबी गेंद का टेस्ट भी शामिल था।
न्यूजीलैंड किकेट के मुख्य कार्यकारी डेविड वाइट ने एक बयान में कहा, ”भारतीय टीम के खिलाफ श्रृंखला ‘वाइट फर्न्सÓ की विश्व कप तैयारियों का अहम हिस्सा है। ÓÓ
कार्यक्रम इस प्रकार है :
नौ फरवरी : पहला टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच, नेपियर
11 फरवरी : पहला वनडे, नेपियर
14 फरवरी : दूसरा वनडे, नेल्सन
16 फरवरी : तीसरा वनडे, नेल्सन
22 फरवरी : चौथा वनडे, च्ींसटाउन
24 फरवरी: पांचवां वनडे, च्ींसटाउन