यूएई में होने वाली टी-20 लीग में टीम खरीदेगी रिलायंस इंडस्ट्रीज
मुंबई , । आईपीएल फ्रेंचाइजी मुंबई इंडियंस के मालिक रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) ने संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में होने वाली आगामी टी-20 लीग में टीम खरीदने की पुष्टि की है।
मुंबई इंडियंस के मालिक आकाश अंबानी ने कहा, हमें मुंबई इंडियंस के रूप में उच्च मूल्यों वाली एक वैश्विक फ्रेंचाइजी बनाने और भारतीय क्रिकेट के लिए योगदान देने पर बेहद गर्व है। हम ठीक इसी तरह यूएई में एक और सफल ब्रांड बनाने को लेकर आश्वस्त हैं। हम अपने अनुभव के साथ यूएई क्रिकेट को लाभ पहुंचाने के लिए तैयार हैं।
अमीरात क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) के सचिव मुबाशीर उस्मानी ने मुंबई इंडियंस के यूएई टी-20 लीग के साथ जुडऩे के फैसले का स्वागत किया है। उन्होंने एक बयान में कहा, यूएई टी-20 लीग में प्रमुख व्यापारिक घरानों द्वारा दिखाया जा रहा विश्वास बेहद उत्साहजनक है। हम रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के एक फ्रेंचाइजी के मालिक के रूप में इस जुड़ाव से खुश हैं। आईपीएल में मुंबई इंडियंस के संचालन में पेशेवर रवैये, फ्रेंचाइजी क्रिकेट में सबसे सफल टीम को एक साथ रखने में उनकी सफलता और उनके जुनून को देखने के बाद हमें पूरा विश्वास है कि यह सहयोग रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड और लीग दोनों के लिए लाभकारी होगा और यूएई में क्रिकेट के विकास का समर्थन करेगा।
कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के मालिक भी टीम खरीदने को तैयार हैं। इसके अलावा संभवत: मैनचेस्टर यूनाइटेड के मालिक ग्लेजर परिवार, कैपरी ग्लोबल, बिग बैश लीग में सिडनी सिक्सर्स के मालिक और दिल्ली कैपिटल्स के को-ऑनर किरण कुमार ग्रांधी की भी एक टीम इस लीग में खेलेगी। उल्लेखनीय है कि नाइट राइडर्स समूह की सीपीएल (कैरिबियाई प्रीमियर लीग) में भी एक टीम (ट्रिनबागो नाइट राइडर्स) है और दिसंबर 2020 में भी उसने अमेरिका-आधारित मेजर लीग क्रिकेट प्रतियोगिता में महत्वपूर्ण हिस्सेदारी खरीदी थी।
समझा जाता है कि छह टीमों वाली इस लीग को ईसीबी ने मंजूरी दी है और इसके जनवरी और फरवरी विंडो में आयोजन की योजना बनाई जा रही है, हालांकि संभावना है कि इसका पहला सीजन फरवरी-मार्च 2022 में खेला जाएगा।
00
)हॉकी पुरुष जूनियर विश्व कप 2021 के ओपनिंग मैच में बेल्जियम ने दक्षिण अफ्रीका को दी मात
भुवनेश्वर , । पूल ए की टीमों बेल्जियम और दक्षिण अफ्रीका के बीच मुकाबले के साथ हॉकी पुरुष जूनियर विश्व कप 2021 का आगाज हुआ।
भुवनेश्वर के कलिंग स्टेडियम में सुबह खेले गए टूर्नामेंट के इस ओपनिंग मैच में बेल्जियम ने दक्षिण अफ्रीका को 5-1 से हरा कर जीत के साथ अपना खाता खोला। बेल्जियम ने शुरुआत से मैच में पकड़ और विपक्षी टीम पर दबाव बनाया। परिणामस्वरूप टीम को सातवें मिनट में ही पेनल्टी कॉर्नर मिला, जिसे रोमन डुवेकोट ने गोल में दागा और टीम को 1-0 से शुरुआती बढ़त दिलाई।
दक्षिण अफ्रीका ने हालांकि वापसी की और 15वें मिनट में पेनल्टी कॉर्नर बनाया। जैक्स वैन टोंडेर ने इस मौके को भुनाया और पेनल्टी कॉर्नर को गोल में तब्दील कर टीम की 1-1 से बराबरी कराई, लेकिन इसके बाद बेल्जियम ने मैच को एकतरफा बना दिया। खिलाडिय़ों ने लगातार गोल दागे और दक्षिण अफ्रीकाई टीम को मैच में वापसी का मौका ही नहीं दिया।
चुस्त स्ट्राइकर नेल्सन ओनाना 24वें मिनट में गोल दाग कर टीम को 2-1 से बढ़त दिलाई जो बाद में बढ़ती ही चली गई। इसके बाद टीम को शुरुआती बढ़त दिलाने वाले रोमन ने 45वें मिनट में एक और गोल दागा और बढ़त को 3-1 किया। फिर आखिरी मिनटों में अर्नो वैन डेसेले और रिक वैन क्लेननब्रुगेल ने दो गोल दाग कर मैच को शानदार तरीके से समाप्त किया। दोनों ने क्रमश: 55वें और 58वें मिनट में गोल किए।
आज के अन्य तीन मैचों में जर्मनी ने पाकिस्तान को 5-2, पोलैंड ने कनाडा को 1-0 और मलेशिया ने चिली को 2-1 से हराया। भारतीय हॉकी टीम आज रात आठ बजे फ्रांस के खिलाफ मुकाबले के साथ अपने अभियान की शुरुआत करेगी।
00
आईसीसी टी-20 रैंकिंग में टॉप 10 से बाहर हुए विराट कोहली
दुबई , । भारतीय टी-20 क्रिकेट टीम की कप्तानी छोडऩे वाले विराट कोहली आईसीसी की ताजा टी-20 बल्लेबाजी रैंकिंग में टॉप 10 से बाहर हो गए हैं।
भारत और न्यूजीलैंड के बीच हाल ही में समाप्त हुई तीन मैचों की टी-20 सीरीज से आराम लेने के बाद विराट रैंकिंग में तीन पायदान खिसकर 11वें नंबर पर आ गए हैं। इस बीच इस सीरीज में 49 गेंदों पर 65 रन की शानदार मैच विजयी पारी खेलने के बाद भारतीय सलामी बल्लेबाज लोकेश राहुल एक स्थान के फायदे के साथ पांचवें स्थान पर पहुंच गए हैं।
इसके अलावा टी-20 टीम के स्थाई कप्तान चुने गए रोहित शर्मा न्यूजीलैंड के खिलाफ संपन्न टी-20 सीरीज में तीन पारियों में 159 रन बनाने, जिसमें दो अर्धशतक शामिल हैं, की बदौलत दो स्थानों की छलांग के साथ 13वें नंबर पर पहुंच गए हैं।
टी-20 गेंदबाजी रैंकिंग की बात करें तो दीपक चहर को काफी फायदा हुआ है। वह 19 स्थानों की छलांग के साथ 41वें नंबर पर पहुंच गए हैं, जबकि ऑलराउंडर्स रैंकिंग में वह 83 पायदान की छलांग के साथ 163वें स्थान पर पहुंचे हैं। उनके अलावा तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार गेंदबाजी रैंकिंग में पांच स्थानों के फायदे से 19, जबकि अनुभवी स्पिनर रविचंद्रन 129 स्थानों के लाभ के साथ 92 और अक्षर पटेल 160 स्थानों की छलांग के साथ 112 नंबर पर पहुंच गए हैं।
इस बीच न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज मार्टिन गुप्तिल ने भारत के खिलाफ टी-20 सीरीज में क्रमश: 70, 31 और 51 रनों की पारी की बदौलत शीर्ष 10 में वापसी की है। वह अब बल्लेबाजों की सूची में 10वें नंबर पर आ गए हैं। उनके टीम के साथी मिचेल सेंटनर ने भी गेंदबाजों की रैंकिंग में सुधार किया, वह 10 स्थानों के फायदे के साथ 13वें नंबर पर पहुंच गए हैं।
पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान भी बंगलादेश के खिलाफ टी-20 सीरीज में शानदार प्रदर्शन की बदौलत एक स्थान के फायदे से चौथे स्थान पर आ गए हैं।
00
विजेता भारत को ओपनिंग मैच में फ्रांस से 4-5 से मिली हार
नयी दिल् । गत विजेता भारत को हॉकी पुरुष जूनियर विश्व कप 2021 के अपने पहले ग्रुप चरण मैच में फ्रांस से 4-5 से हार का सामना करना पड़ा।
भुवनेश्वर के कलिंग स्टेडियम में रात को खेला गया यह मुकाबला काफी रोमांचक रहा, जिसमें अंत में फ्रांस ने बाजी मारी। विवेक सागर प्रसाद के। नेतृत्व वाली भारतीय पुरुष जूनियर टीम ने आखिरी मिनट तक मैच को अपने पाले में करने का हर मुमकिन प्रयास किया, लेकिन टीम ऐसा करने में असफल रही।
पहले ही मिनट में गोल दाग कर फ्रांस ने मैच में शुरुआत बढ़त हासिल की। इसके बाद उसका मैच पर पूरा नियंत्रण रहा। फ्रांस के कप्तान टिमोथी क्लेमेंट ने पूरी जिम्मेदारी निभाते हुए तीन गोल दागे, जबकि भारत की ओर से संजय सिंह ने गोलों की हैट्रिक लगाई।
मुकाबले के अंत में भारत ने शानदार वापसी की और चार मिनट में दो गोल दागे, लेकिन टीम मैच बचाने में कामयाब नहीं हो पाई। भारत ने पहले और आखिरी चर्टर में दो-दो गोल किए, जबकि फ्रांस हर चर्टर में गोल करने में कामयाब रहा। इस जीत के साथ ही फ्रांस ने तीन महत्वपूर्ण अंक हासिल किए हैं।