December 22, 2024

6 पीसीएस अधिकारियों के तबादले

देहरादून ( आखरीआंख समाचार ) शासन ने राज्य सिविल सेवा कार्यकारी शाखा में कार्यरत छह पीसीएस अधिकारियों का स्थानांतरण किया है। अनु सचिव हनुमान प्रसाद तिवारी ने बताया कि बीएस चलाल उप निदेशक मंडी परिषद रूद्रपुर को वर्तमान तैनाती से स्थानांतरित  करते हुए अपर निदेशक प्रशिक्षण निदेशालय हल्द्वानी े पद पर तैनाती गई है। इसी प्रकार प्रकाश चन्द्र अपर निदेशक प्रशिक्षण निदेशालय हल्द्वानी को वर्तमान तैनाती से स्थानांतरित करते हुए निदेशक गुग्ध विकास एवं महिला डेयरी नैनीताल के पद पर तैनाती दी गई है।
उन्होंने कहा कि इसी प्रकार से संजय कुमार अपर आयुक्त नैनीताल तथा निदेशक दुग्ध विकास एवं महिला डेयरी नैनीताल को निदेशक दुग्ध विकास एवं महिला डेयरी नैनीताल के पदभार से अवमुक्त किया गया है और शेष पदभार यथावत रहेंगें। त्रिलांक सिंह महाप्रबंधक केएमवीएन नैनीताल को वर्तमान तैनाती से स्थानांतरित करते हुए अपर जिलाधिकारी चम्पावत के पद पर तैनात किया गया है। परितोष वर्मा को क्षेत्रीय प्रबंधक सिडकुल पंतनगर सितारगंज से वर्तमान तैनाती के साथ साथ उप निदेशक मंडी परिषद रूद्रपुर का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। उन्होंने बताया कि लक्ष्मीराज चैहान को डिप्टी कलेक्टर टिहरी को वर्तमान तैनाती से स्थानांतरित करते हुए डिप्टी कलेक्टर देहरादून के पद पर तैनाती की गई है। उन्होंने नवीन तैनाती के पद पर अविलंब कार्यभार ग्रहण करना सुनिश्चित करें।