कोहली 100वें टेस्ट को यादगार बनाने, रोहित टेस्ट कप्तानी के शानदार आगाज के इरादे से उतरेंगे भारत-श्रीलंका पहला टेस्ट आज से
मोहाली,। क्रिकेट के पारंपरिक स्वरूप को हमेशा प्राथमिकता देने वाले विराट कोहली जहां अपने 100वें टेस्ट मैच को यादगार बनाने की कोशिश करेंगे वहीं रोहित शर्मा श्रीलंका के खिलाफ शुक्रवार से यहां शुरू होने वाले पहले टेस्ट क्रिकेट मैच में बड़ी जीत के साथ भारत के 35वें टेस्ट कप्तान के रूप में अपनी पारी का धमाकेदार आगाज करना चाहेंगे। कोहली अपने इस 100वें टेस्ट मैच में शतक का इंतजार खत्म करके इसे यादगार बनाने की कोशिश करेंगे। वह पिछले दो साल से भी अधिक समय से तिहरे अंक में नहीं पहुंचे हैं।
इस टेस्ट मैच से रोहित की अगुवाई में भारतीय टीम की नयी यात्रा भी शुरू होगी। रोहित की सीमित ओवरों की क्रिकेट विशेषकर आईपीएल में सफलता से सभी वाकिफ हैं जहां वह महेंद्र सिंह धोनी जैसे दिग्गज को चुनौती देते रहे हैं। लेकिन टेस्ट क्रिकेट में कप्तानी करना पूरी तरह से भिन्न होता है। रोहित अभी 34 साल के हैं और यह तय है कि वह लंबे समय तक यह जिम्मा नहीं संभालेंगे। ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि वह भारतीय क्रिकेट में परिवर्तन के इस दौर को कैसे संभालते हैं जिसकी शुरुआत चेतेश्वर पुजारा, अंजिक्य रहाणे और इशांत शर्मा जैसे दिग्गजों को बाहर करने से हुई है। पूरी संभावना है कि पुजारा के नंबर तीन स्थान पर शुभमन गिल को उतारा जाएगा। रहाणे के पांचवें नंबर के स्थान के लिये हनुमा विहारी और श्रेयस अय्यर के रूप में दो दावेदार हैं। विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को भी पांचवें नंबर पर उतारने का रणनीतिक फैसला किया जा सकता है। श्रीलंका की बल्लेबाजी कप्तान दिमुथ करुणारत्ने तथा अनुभवी दिनेश चांदीमल और एंजेलो मैथ्यूज पर निर्भर है।
००
)रूस और बेलारूस के खिलाडिय़ों पर बीजिंग शीतकालीन पैरालंपिक में लगा प्रतिबंध
बीजिंग, । अंतर्राष्ट्रीय पैरालंपिक समिति (आईपीसी) ने कहा कि रूसी और बेलारूसी खिलाडिय़ों को यूक्रेन में युद्ध में उनके देशों की भूमिका के कारण शीतकालीन पैरालंपिक खेलों से प्रतिबंधित कर दिया गया है। आईपीसी ने 24 घंटे के अंदर अपना फैसला बदला क्योंकि इससे पहले बुधवार को उसने कहा था कि शुक्रवार से शुरू होने वाले खेलों में रूसी और बेलारूसी खिलाडिय़ों को तटस्थ खिलाडिय़ों के रूप भाग लेने की अनुमति दी जाएगी, जिसमें वे अपने देश के नाम और ध्वज का उपयोग नहीं कर सकते थे। आईपीसी को इस फैसले के लिये आलोचना झेलनी पड़ी थी जिसके बाद उसे अपना निर्णय बदलना पड़ा। आईपीसी ने यह भी कहा कि स्पष्ट है कि कई खिलाड़ी रूस या बेलारूस के खिलाफ प्रतिस्पर्धा करने से मना कर देंगे, जिससे पैरालिंपिक में मुश्किल स्थिति पैदा हो जाएगी और उससे उसकी प्रतिष्ठा को नुकसान होगा। आईपीसी के अध्यक्ष एंड्रयू पर्सन्स ने कहा, ‘पिछले 12 घंटों में कई सदस्यों ने हमसे संपर्क किया। उन्होंने कहा कि अगर हम अपने फैसले पर पुनर्विचार नहीं करते हैं तो उसके गंभीर परिणाम भुगतने पड़ सकते हैं।’ अपना फैसला बदलने के बाद आईपीसी अब फ़ुटबॉल, ट्रैक एवं फील्ड, बास्केटबॉल, हॉकी और अन्य खेलों में शामिल हो गया है जिन्होंने रूस और बेलारूस के खिलाडिय़ों पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया है।
००
)भारत की टेस्ट मैचों में सफलता का श्रेय कोहली को जाता है : रोहित
मोहाली, । भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने पूर्व कप्तान और प्रमुख बल्लेबाज विराट कोहली की उनके 100वें टेस्ट मैच से पहले प्रशंसा करते हुए कहा कि इस प्रारूप में टीम को अच्छी स्थिति में लाने का श्रेय उन्हें जाता है।
रोहित श्रीलंका के खिलाफ शुक्रवार से शुरू होने वाले पहले टेस्ट मैच से टेस्ट कप्तानी में पदार्पण करेंगे।
रोहित ने मैच की पूर्व संध्या पर संवाददाता सम्मेलन में कहा, एक टेस्ट टीम के रूप में हम अच्छी स्थिति में है। हम टेस्ट टीम के रूप में अभी जिस स्थिति में हैं उसका पूरा श्रेय विराट को जाता है। उन्होंने जहां छोड़ा है, मैं वहां से इसे आगे ले जाऊंगा।
टेस्ट टीम के नियमित सदस्य चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे को खराब फॉर्म के कारण इस श्रृंखला के लिये टीम से बाहर कर दिया गया है, लेकिन रोहित ने लंबे प्रारूप में भारत को नंबर एक टीम बनाने में उनके योगदान को स्वीकार किया।
रोहित ने कहा, रहाणे और पुजारा जैसे खिलाडिय़ों की जगह भरना आसान नहीं है। उन्होंने टीम के लिये जो कुछ किया उसे आप शब्दों में बयां नहीं कर सकते। विदेशों की सभी जीत, हमारा नंबर एक बनना, इन सभी में उनकी भूमिका अहम रही। केवल अभी के लिये हमने उनके नाम पर विचार नहीं किया।
००
)महिला विश्व कप के सभी मुकाबलों में उपलब्ध होगा डीआरएस
दुबई, । न्यूजीलैंड के माउंट मोनगानुई में शुक्रवार से शुरू हो रहे आईसीसी महिला क्रिकेट विश्व कप के सभी मुकाबलों में अंपायरों के फैसले की समीक्षा प्रणाली (डीआरएस) उपलब्ध रहेगी।
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने गुरुवार को कहा कि चार मार्च से तीन अप्रैल तक चलने वाली यह प्रतिष्ठित प्रतियोगिता महिलाओं का सबसे अधिक वितरण वाला क्रिकेट टूर्नामेंट होगा जिसकी कवरेज अभूतपूर्व होगी।
यह दूसरी बार होगा जब महिला क्रिकेट विश्व कप में डीआरएस का इस्तेमाल किया जाएगा। सबसे पहले 2017 में इंग्लैंड में विश्व कप के दौरान इसका इस्तेमाल किया गया था।
आईसीसी ने विज्ञप्ति में कहा, फैसले की समीक्षा प्रणाली (डीआरएस) सभी मुकाबलों में उपलब्ध होगा।
बयान के अनुसार, प्रसारण साझेदार दुनिया भर में इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट का सीधा प्रसारण करेंगे जिन्हें आईसीसी टीवी के जरिए वैश्विक फीड मिलेगी जिसके लिए प्रत्येक छह आयोजन स्थलों पर न्यूनतम 24 कैमरों का इस्तेमाल किया जाएगा।
महिला विश्व कप के पहले मैच में शुक्रवार को माउंट मोनगानुई में मेजबान न्यूजीलैंड का सामना वेस्टइंडीज से होगा।
००
)कभी नहीं सोचा था कि 100 टेस्ट मैच खेलूंगा : कोहली
मोहाली, । भारत की तरफ से 100वां टेस्ट मैच खेलने वाले 12वें खिलाड़ी बनने की दहलीज पर खड़े स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने कहा कि उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि वह यह उपलब्धि हासिल करेंगे।
कोहली ने 2011 में वेस्टइंडीज के खिलाफ पदार्पण किया था जिसमें उन्होंने चार और 15 रन बनाये थे। इस दिग्गज बल्लेबाज ने इसके बाद रनों का अंबार लगाने में कोताही नहीं बरती और अभी तक उनके नाम पर सबसे लंबे प्रारूप में 50.39 की औसत से 7962 रन दर्ज हैं।
श्रीलंका के खिलाफ शुक्रवार से शुरू होने वाला मैच कोहली का 100वां टेस्ट मैच होगा।
कोहली ने भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) द्वारा जारी वीडियो में कहा, ईमानदारी से कहूं तो मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं 100 टेस्ट मैच खेलूंगा। यह लंबा सफर रहा है। इन 100 टेस्ट मैच तक पहुंचने के दौरान हमने काफी क्रिकेट खेली।
उन्होंने कहा, बहुत अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट हो रही है। मैं भाग्यशाली हूं जो कि अपना 100वां टेस्ट मैच खेलने जा रहा हूं।
कोहली से पहले भारत की तरफ से 100 टेस्ट मैच खेलने वाले खिलाडिय़ों में सुनील गावस्कर, दिलीप वेंगसरकर, कपिल देव, सचिन तेंदुलकर, अनिल कुंबले, राहुल द्रविड़, सौरव गांगुली, वीवीएस लक्ष्मण, वीरेंद्र सहवाग, हरभजन सिंह और ईशांत शर्मा शामिल हैं।
००
