December 22, 2024

उत्तरायणी मेले की तैयारियों पर बैठक का आयोजन

बागेश्वर  ( आखरीआंख समाचार ) उत्तरायणी मेला, 2019 की तैयारियों को लेकर जनपद के गणमान्य, प्रतिष्ठित व्यक्तियों, व्यापारियों तथा विभागीय अधिकारियों के साथ प्रथम बैठक सम्पन्न हुर्इ। बैठक में विभिन्न व्यवस्थाओं पर लोगों के सुझाव लिये गये तथा विचार विमर्श किया गया। रविवार को तहसील सभागार में उत्तरायणी मेले की तैयारियों सम्बन्धी बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी रंजना राजगुरू ने कहा कि उत्तरायणी मेला बागेश्वर की पहचान है मेले को शान्तिपूर्वक सम्पन्न कराने के लिए सभी का सहयोग होना जरूरी है। उन्होंने कहा कि इस बार बागनाथ मन्दिर की सजावट पुष्पों से की जायेगी। कहा कि सभी को नकारात्मक सोच से हटकर सकारात्मक सोच के साथ पिछली गलतियों को सुधारने का प्रयास करना चाहिए। मेले को भव्य रूप देने के लिए पूरी कोशिश की जायेगी ताकि बाहर से आने वाले लोग भी अच्छा सन्देश लेकर जायें। उन्होने जिला पर्यटन अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि विदेशों से आने वाले पर्यटकों को भी उत्तरायणी मेले में लाने का प्रयास किया जाय ताकि बागेश्वर की सांस्कृतिक पहचान एवं धरोहर को अंन्तराष्ट्रीय स्तर पर भी ख्याति प्राप्त हो सकें। मेले की व्यवस्थाओं पर आपस में विचार विमर्श कर मेले को आकर्षक एवं भव्य रूप देने का पूरा प्रयास किया जायेगा। मेले में स्थानीय कलाकारों को पारम्परिक विधाओं को उजागर करने का मौका मिलना चाहिए तथा झोड़ा, चांचरी, छपेली,स्थानीय सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी प्राथमिकता के साथ हो। उन्होने मेले को भव्य एवं आकर्षक बनाने के लिए सभी विभाग नुमार्इशखेत मैदान में स्टॉल लगाना सुनिश्चित करेगें। उन्होंने सभी अधिकारियों को कहा कि पूर्ण इच्छा शक्ति एवं अच्छी नियत व सोच के साथ कार्य करें। सभी अधिकारी एक टीम भावना के साथ कार्य करेंगे। बैठक में अधिशासी अधिकारी नगर पालिका राजदेव जायसी के द्वारा विगत मेले के आय-व्यय का व्यौरा प्रस्तुत किया गया। यातायात व्यवस्था पर उपजिलाधिकारी/मेलाधिकारी ने कहा कि मेला अवधि में कपकोट-भराडी एवं रीमा को संचालित होने वाली बसें पिण्डारी मोटर मार्ग स्थित टैक्सी स्टैण्ड से, काण्डा की ओर जाने-आने वाली बसें मण्डलसेरा वार्इपास से तथा गरूड को जाने-आने वाली बसें बागेश्वर बस स्टैण्ड से ताकुला की ओर से आने-जाने वाली बसें ताकुला मोटर मार्ग पेट्रोल पम्प तिराहे से संचालित होगी। बैठक में तय किया गया कि यातायात व्यवस्था इस प्रकार हो कि मेलार्थियों व श्रृद्धालुओं के आवागमन में किसी तरह की अनावश्यक परेशानियों का सामना न करना पडे तथा जाम की स्थिति भी उत्पन्न न होने पाये। सांस्कृतिक झॉंकियों के संचालन के समय वाहनों का आवागमन बन्द रखेंगे इसके लिए पुलिस उपाधीक्षक को निर्देश दिये गये। जिलाधिकारी ने सफार्इ व्यवस्था पर चर्चा करते हुए अधिशासी अधिकारी नगर पालिका को मेला शुरू होने से पूर्व सड़कों,नालियों,गलियों,मेला क्षेत्र,नदी तट,घाटों ,मन्दिरों आदि की पर्याप्त सफार्इ व्यवस्था के निर्देश दिये। तय किया गया कि बागेश्वर शहर में सफार्इ व्यवस्था के लिए विभागीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों व नगर पालिका एवं क्षेत्रीय जनता के द्वारा सफार्इ अभियान चलाकर सफार्इ की जायेगी। अधिशासी अभियन्ता लोनिवि/ सिंचार्इ को नदी के तटबन्धों की सफार्इ,रंगरोगन व रैलिंग आदि बनाने की कार्यवाही समय से सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। लोकनिर्माण विभाग को मेला क्षेत्रान्तर्गत सड़कों,पैेराफिटों,दीवारों आदि की मरम्मत कार्य प्राथमिकता आधार पर मेले से पहले पूर्ण करने के निर्देश दिये। मेले के दौरान सफार्इ व्यवस्था ठीक रखने हेतु जिलाधिकारी ने कहा कि मेले में सफार्इ व्यवस्था महत्वपूर्ण मुद्दा है इसमें किसी प्रकार की लापरवाही न बरती जाय। आवश्यकता पडने पर स्वच्छकों की सख्या बढ़ार्इ जाय। उन्होंने मोबाइल शौचालय का भी सुझाव दिया। कहा कि शौचालयों में पानी की आपूर्ति कर सफाइर््र व्यवस्था सही रखी जायेगी तो नदी या अन्य स्थानों पर गन्दगी नहीं फैलेगी। व्यापार संघ अध्यक्ष ने सूरज कुण्ड में जनेऊ संस्कार वाले स्थान पर भी सफार्इ व्यवस्था का सुझाव दिया। मेले के दौरान दुकानेां,मेला क्षेत्र में जैविक अजैविक कूडा निस्तारण हेतु डस्टबिन की व्यवस्था के लिए नगरपालिका को निर्देशित किया गया। अस्थाइर््र शौचालय निर्माण के सम्बन्ध चर्चा करते हुए विगत बर्ष से अतिरिक्त शौचालय निर्माण हेतु नगरपालिका परिषद को कहा गया। बैठक में मेला अवधि में आवागमन हेतु प्रतिवर्ष की भॉंति लोकनिर्माण विभाग को अस्थार्इ पुलों के निर्माण समय से पूर्ण करने के निर्देश दिये। पेयजल व्यवस्था सुचारू बनाये रखने हेतु जलसंस्थान तथा पेयजल निगम को अस्थार्इ स्टैण्ड पोस्ट निर्माण के साथ -साथ टैंकरों की व्यवस्था करने के निर्देश दिये।मेलाअवधि में अधि0अभि0 विद्युत को 24×7 विद्युत आपूर्ति सुचारू बनाये रखने के निर्देश दिये तथा जहां जहां भी विद्युत व्यवस्था की जाती है उसे समय से पूर्ण कर लें। मेले के दौरान चीनी,खाद्यान्न,मिट्टीतेल,गैस की उपलब्धता हेतु जिला पूर्ति अधिकारी को निर्देशित करते हुए डीजल एवं पेट्रोल का पर्याप्त स्टॅाक रखने को कहा गया। बाहर से आने वाले व्यापारियों के लिए मिट्टी तेल की समुचित व्यवस्था के निर्देश दिये। सर्वसम्मति से तय किया गया कि विभागीय प्रदर्शनी एवं स्टालों का निर्माण नुमार्इशखेत मैदान में किया जायेगा। सांस्कृृतिक कार्यक्रमों के आयोजन हेतु स्थानीय कलाकारों को महत्व देने पर चर्चा की गर्इ तथा उपलब्ध बजट के अनुसार कलाकारों को आमं़ित्रत करने पर चर्चा की गर्इ।
मेले में सांस्कृतिक कार्यक्रम में झोडा, चांचरी, बैर, भगनौल आदि पारम्परिक विधाओं को बढावा पर चर्चा की गर्इ। दलों के चयन हेतु सांस्कृतिक कमेटी गठित करने का निर्णय लिया गया। खेलकृद प्रतियोगिता के आयोजन हेतु जिला क्रीडा अधिकारी को मेले के दोैरान विभिन्न प्रतियोगिताऐं आयोजित करने के निर्देश दिये गये। मेले के दौरान शान्ति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु पुलिस विभाग को पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की तैनाती के लिए कहा गया जिसमें पुलिस उपाधीक्षक महेश जोशी ने कहा कि मेले को शांन्ति पूर्ण ढंग से सम्पन्न करने के लिए पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल है विगत वर्षो की भांति इस वर्ष भी बाहर से पुलिस एवं पीएसी बुलार्इ जायेगी तथा जनपद के होमगार्ड एवं पीआरडी के जवान भी तैनात रहेगें। विगत बर्षेा की भॉति इस बर्ष भी अलाव हेतु लकडी की समुचित व्यवस्था वन विभाग द्वारा यथासमय उपलब्ध करा दिया जाय तथा चयनित स्थानों पर अलाव जलाया जायेगा इसके लिए प्रभागीय वनाधिकारी को सूखे व खतरे बने हुए पेडों का कटान कर उपलब्ध कराने के निर्देश दियें। खाद्य सामग्री मेला अवधि के दोैरान खुले स्थानों पर बनार्इ व बेची जाती है उसकी सैम्पलिंग की कार्यवाही की जाय जिसके लिए मुख्य चिकित्साधिकारी एवं खाद्य सुरक्षा अधिकारी को सयुक्त रूप से जांच करने के निर्देश दिये तथा मेले के दौरान नुमार्इशखेत मैदान में फस्ट ऐड शिविर लगाने को कहा गया। बैठक में अध्यक्ष जिला पंचायत बागेश्वर हरीश चन्द्र सिंह ऐठानी ने उपस्थित सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि मेले को आकर्षक बनाने की आवश्यकता है तथा कहा कि इस यह मेले की सांस्कृतिक, पौराणिक, व्यापारिक पहचान है इसे हम सभी लोगों को प्राथमिकता के साथ संरक्षित होगा तथा जिला पंचायत बागेश्वर की ओर जो भी सहयोग मेले में देना होगा वह पूरा सहयोग करेगी। नव निर्वाचित अध्यक्ष नगर पालिका बागेश्वर ने कहा कि उत्तरायणी मेले को भव्य एवं आकर्षक बनाने के लिए पालिका कार्य कर रही है मेले में कुछ नयापन लाने के लिए भरपूर प्रयास किया जायेगा, उन्होंने दुकानों के आवंटन में पारदर्शिता प्रक्रिया अपनाते हुए बाहर से आने वाले व्यापारियों को प्राथमिकता के आधार पर दुकानों का आवंटन करने की बात कही और उन्हें संरक्षण दिया जाना चाहिए उन्होंने मेले में शान्ति एवं सुरक्षा व्यवस्था,सफार्इ व्यवस्था,नालियों की सफार्इ तथा नगर की सजावट पर बल देते हुए मेले को भव्य रूप देने की बात कही। उन्होंने मेले को शान्तिपूर्वक सम्पन्न कराने में सभी के सहयोग की अपेक्षा की। कहा कि विगत वर्ष उत्तरायणी मेले की देनदारियां अवशेष है जिसे पालिका के द्वारा देनदारी देने के साथ न्यूनतम खर्चे में मेला संम्पन्न कराये जाने का प्रयास कर रही है।बैठक में पूर्व बीस सूत्रीय उपाध्यक्ष रणजीत सिंह बोरा,पूर्व, दलीप सिंह खेतवाल, जयन्त भाकुनी,वृक्ष प्रेमी किशन सिंह मलडा, संजय शाह जगाती, व्यापार संघ अध्यक्ष हरीश सोनी, नरेन्द्र सिंह खेतवाल, मुख्य विकास अधिकारी एस.एस.एस.पांगती, संयुक्त मजिस्ट्रेट नरेन्द्र सिंह भण्डारी, प्रभागीय वनाधिकारी आर.के.सिंह उपजिलाधिकारी/मेलाधिकारी बागेश्वर राकेश चन्द्र तिवारी, पुलिस उपाधीक्षक महेश जोशी, जिला पूर्ति अधिकारी अरूण कुमार वर्मा, तहसीलदार मैनपाल सिंह, मुख्य पशुचिकित्साधिकारी डा0 उदयशंकर, मुख्य कृषि अधिकारी वी0पी0 मौर्या सहित अन्य विभागीय अधिकारी तथा व्यापारी एवं जनप्रतिनिधि व गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।