September 21, 2024

गैस वितरण कोताही पर होगी बड़ी कार्यवाही: महापौर हेमलता नेगी

कोटद्वार ( आखरीआंख समाचार ) नगर निगम की महापौर हेमलता नेगी ने गैस एजेंसियों के संचालकों की बैठक लेते हुए एजेंसी संचालकों को उपभोक्ताओं की जरूरत के हिसाब से गैस वितरण करने के निर्देश दिए। उन्होंने गैस वितरण में कोताही बरते जाने की शिकायत मिलने पर कार्यवाही करने की बात कही। महापौर हेमलता नेगी ने बताया कि वर्तमान में नगर निगम क्षेत्र के दूरदराज के क्षेत्रों में उपभोक्ताओं द्वारा नियमित गैस न मिलने की शिकायत की जा रही है। जिससे उपभोक्ताओं को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने गैस एजेंसी संचालकों को दूरदराज के क्षेत्रों में नियमित गैस सप्लाई करने के निर्देश देते हुए कहा कि गैस वितरण में अनियमितता की शिकायत आने पर गैस एजेंसी संचालकों के खिलाफ दंडात्मक कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।