December 23, 2024

नौसैनिक कल्याण समिति ने किया रेजिमेंटल सिस्टम अधिकारी का स्वागत

हल्द्वानी । जिला सैनिक एवं पुनर्वास कार्यालय हल्द्वानी नैनीताल में नेवल हेड क्वार्टर से कमांड रेजिमेंटल सिस्टम अधिकारी CSRO कमांडर दशरथ शौर्य चक्र एवं आरपीओ योगेश कुमार का सहायक अधिकारी श्री पुष्कर सिंह भंडारी एवं श्री सुरेंद्र सिंह रौतेला द्वारा स्वागत किया गया तत्पश्चात नौसैनिक कल्याण समिति के संस्थापक श्री आनंद सिंह ठठोला अध्यक्ष दीप जोशी सचिव केवलानंद पंत सुरेंद्र सिंह रौतेला अध्यक्ष सैनिक कल्याण कर्मचारी संगठन के द्वारा बुके देकर गर्मजोशी से स्वागत किया गया तत्पश्चात सीएसआरओ द्वारा पूर्व नौसैनिक एवं वीर नारियों को उनकी समस्याओं के संबंध में जानकारी प्राप्त कर पूर्व नो सैनिक एवं वीर नारियां समस्या के त्वरित समाधान कराने हेतु आश्वासन दिया उनके द्वारा यह भी अवगत कराया गया नोंसेना पूर्व नो सैनिकों एवं वीर नारियों के प्रति काफी गंभीर है और उनकी हर समस्या का समाधान करने के लिए नौसेना हर स्तर पर तत्पर है CSRO महोदय द्वारा पूर्व नो सैनिकों की समस्या हेतु ठोस कार्रवाई करने का आश्वासन दिया गया जिसमें पूर्व नौसैनिको एवं वीर नारियों ने अपनी पेंशन एवं अन्य मुद्दे रखें साथ ही पूर्व सैनिक कल्याण समिति के संस्थापक श्री आनंद सिंह ठठोला अनुरोध किया कि भविष्य में जो भी जहाज कमीशन हो उसका नाम नैनीताल रखा जाए जिससे उत्तराखंड में नौसेना का प्रचार प्रसार हो जिससे उत्तराखंड की शोभा बढ़ सके सुरेंद्र सिंह रौतेला नो सैनिकों की भर्ती हेतु विशेष अभियान चलाने हेतु अनुरोध किया श्री दीप चंद्र जोशी केएन पंत द्वारा ईसीएचएस कार्ड वेरीफिकेशन CABS में ECHS कार्ड में वेरिफिकेशन मैं देरी होने के मुद्दे को उठाया बैठक की अध्यक्षता कैप्टन पुष्कर सिंह भंडारी जी द्वारा की गई उनके द्वारा भी पूर्व सैनिकों की समस्या हेतु कई बिंदु रखे गए इसमें अनेक पूर्व नौसैनिक एवं वीरांगना उपस्थित थी श्रीमती विमला कनवाल श्रीमती सावित्री बिष्ट श्री रमेश चंद्र नौ सेना मेडल वयोवृद्ध नौसैनिक श्री जनार्दन पंत श्री एनसी जोशी खड़क सिंह बिष्ट आदि कई पूर्व सैनिकों उपस्थित थे तथा सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास हल्द्वानी के मुख्य प्रशासनिक अधिकारी श्रीमती विमला चंद श्री तारा दत्त जोशी श्री सुरेंद्र सिंह रौतेला श्री कैलाश भट्ट श्री शंकर सिंह बिष्ट श्री जगत सिंह बोरा श्री नरेंद्र सिंह बिष्ट श्री हरीश श्री मटेरा श्री खत्री जिला सैनिक कल्याण कर्मचारी उपस्थित थे