आयुष्मान डिजिटल मिशन में बनी 22 लाख डिजिटल हेल्थ आईडी
देहरादून। आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन के तहत राज्य में अभी तक 22 लाख 44 हजार लोगों की हेल्थ आईडी बन चुकी है।
स्टेट हेल्थ स्कीम के अफसरों ने बताया कि राज्य में आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन के तहत डिजिटल कार्ड बनाए जा रहे हैं। केंद्र की ओर संचालित इस योजना के अंतर्गत प्रदेश में रहने वाले हर व्यक्ति की हेल्थ आईडी बनाई जानी है। जिसमें उसका स्वास्थ्य संबंधी सारी जानकारियां रहेंगी। इसके अलावा बड़ी संख्या में चिकित्सा सेवाएं देने वालों डाक्टर व पैरामेडिकल स्टाफ में नर्सों ने स्वयं को इस मिशन में पंजीकृत कर दिया है।