December 23, 2024

अग्निपथ’ के विरोध में महिलाओं में बजाई थाली, बोलीं- योजना वापस ले सरकार


देहरादून। दून में सोमवार को महिलाओं ने गांधी पार्क के बाहर एकत्र होकर सेना की अग्निपथ योजना का विरोध किया। महिलाओं ने थाली बजाकर अपना विरोध जताया। महिलाओं ने कहा कि चार साल के बाद युवाओं का क्या होगा। क्या सभी युवाओं को दोबारा रोजगार मिल पाएगा, सरकार इसकी गारंटी दे।
उत्तराखंड महिला मंच की संयोजक कमला पंत ने कहा कि उत्तराखंड सैन्य बहुल प्रदेश है। यहां के युवाओं और जनजीवन पर इस योजना का गहरा असर पड़ेगा। युवाओं को दोबारा रोजगार के लिए नए सिरे से प्रयास करने होंगे। महिलाओं को अपने बच्चों के भविष्य की चिंता सता रही है। इसलिए उन्हें विरोध में उतरना पड़ा। उन्होंने सरकार से योजना को वापस लेकर पुरानी भर्ती योजना बहाल करने की मांग उठाई। निर्मला बिष्ट ने कहा कि सरकार ने यदि योजना निरस्त नहीं की तो आंदोलन जारी रहेगा। भुवनेश्वरी कठैत ने कहा कि सरकार युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ न करे, बल्कि रोजगार देना है तो विभागों में खाली पड़े पदों को भरने का काम करे। महिलाओं ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी की और थाली बजाकर अपना विरोध प्रकट किया।