December 23, 2024

सस्ता गल्ला विक्रेताओं ने की 50 हजार मानदेय की मांग


पिथौरागढ़। पिथौरागढ़ए चम्पावतए अल्मोड़ा और बागेश्वर के सस्ता गल्ला विक्रेताओं ने बैठक कर राज्य सरकार से 50 हजार रुपये प्रतिमाह मानदेय देने की मांग की है। उन्होंने इंटरनेट का खर्चा और धर्मकांटा स्थापित न होने पर बायोमेट्रिक राशन वितरण न करने की बात कही। विक्रेताओं ने मांगों पर कार्रवाई न होने की स्थिति में सामूहिक इस्तीफा देने की चेतावनी दी। सोमवार को जिला पंचायत सभागार में सोरघाटी सस्ता गल्ला विक्रेता कल्याण समिति की बैठक मनोज वर्मा की अध्यक्षता में हुई। जिसमें वक्ताओं ने कहा कि गोदामों में धर्मकांटाए इंटरनेट का खर्चा न मिलने तक बायोमेट्रिक के माध्यम से राशन का वितरण नहीं किया जाएगा। कोरोना काल में जब लोग भयभीत होकर घरों में रह रहे थेए तब जान जोखिम में डालकर विक्रेताओं ने राशन बांटने का काम किया। उन्होंने राज्य सरकार से प्रतिमाह 50 हजार रुपये का मानदेय देने की मांग की है। कहा कि जो संचालक 40.50 साल से सस्ते गल्ले का राशन बांट रहे थेए अब एटीएम लगाकर उनकी रोजी.रोटी का हक मारा जा रहा है। कहा 30 जून को चारों जनपदों में आंदोलन के लिए तैयारी के लिए बैठक की जाएगी। जबकि 2 अगस्त को संसद का घेराव किया जाएगा। यहां प्रकाश बोराए अभय शाहए संजय साहए दिनेश गोयलए कैलाश चंद्र जोशीए सुरेश जोशीए सलीम जावेदए ललित महरए हरिप्रिया पाण्डेयए सुरेश कापड़ीए सोबन सिंह कार्कीए कैलाश उप्रेती रहे।