शेयर बाजार में कागज कंपनियों की बल्ले-बल्ले, सिंगल यूज वाले प्लास्टिक उत्पादों पर रोक से मिल रहा फायदा
सेंसेक्स में लगातार दूसरे दिन तेजी का रुख, 500 अंक से ज्यादा का उछाल
मुंबई,। मजबूत ग्लोबल संकेतों के सपोर्ट से घरेलू शेयर बाजार में आज तेजी का रुख बना हुआ है। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों सूचकांकों में 0.8 प्रतिशत से अधिक की तेजी बनी हुई है। शेयर बाजार ने आज मजबूती के साथ कारोबार की शुरुआत की। हालांकि शुरुआती दौर में बाजार में बिकवाली का हल्का दबाव भी बना, लेकिन उसके बाद खरीदारी के सपोर्ट से शेयर बाजार लगातार मजबूती की ओर बढ़ता चला गया।
अभी तक के कारोबार में हिंडाल्को इंडस्ट्रीज, यूपीएल, बजाज फिनसर्व, डॉ रेड्डीज लैब और पावर ग्रिड कॉरपोरेशन के शेयरों की जमकर खरीदारी हो रही है। वहीं महिंद्रा एंड महिंद्रा, ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज, आईटीसी और हीरो मोटोकॉर्प के शेयरों में बिकवाली का दबाव बना हुआ है।
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के सेंसेक्स ने आज 266.44 अंक की मजबूती के साथ 53,501.21 अंक के स्तर से कारोबार की शुरुआत की। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स में बिकवाली के दबाव की वजह से मामूली गिरावट भी आई। लेकिन 20 मिनट के कारोबार के बाद ही खरीदारी के सपोर्ट ने सेंसेक्स को मजबूती का रास्ता पकड़ा दिया।
चौतरफा खरीदारी के सपोर्ट से सुबह 10 बजे के थोड़ी देर बाद ही सेंसेक्स 503.54 अंक की छलांग लगाकर 53,738.31 अंक के स्तर पर पहुंच गया। हालांकि इस स्तर पर बाजार में बिकवाली का मामूली दबाव भी बनता नजर आया। लगातार जारी खरीद बिक्री के बीच शुरुआती 1 घंटे के कारोबार के बाद सेंसेक्स 466.27 अंक की बढ़त के साथ 53,701.04 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।
सेंसेक्स की तरह ही नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के निफ्टी ने आज 73.80 अंक की मजबूती के साथ 15,909.15 अंक के स्तर से कारोबार की शुरुआत की। शुरुआती 20 मिनट के कारोबार में निफ्टी बिकवाली के दबाव में थोड़ा नीचे की ओर फिसला। लेकिन उसके बाद खरीदारों की ओर से हुई चौतरफा लिवाली ने निफ्टी को मजबूती के रास्ते पर बढ़ा दिया।
लिवाली के इस सपोर्ट से सुबह 10 बजे के करीब निफ्टी 151.65 अंक की मजबूती के साथ 15,987 अंक के स्तर पर पहुंच गया। इसके बाद हुई मुनाफावसूली के कारण निफ्टी में हल्की गिरावट का रुख बनता नजर आया। लगातार जारी खरीद बिक्री के बीच शुरुआती 1 घंटे का कारोबार होने के बाद निफ्टी 134.35 अंक की तेजी के साथ 15,969.70 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।
मजबूत ग्लोबल संकेतों के सपोर्ट से प्री ओपनिंग सेशन में भी शेयर बाजार ने आज मजबूती के साथ कारोबार की शुरुआत की थी। इस सेशन में बीएसई का सेंसेक्स 215.02 अंक यानी 0.40 प्रतिशत की बढ़त के साथ 53,449.79 अंक के स्तर पर था। वहीं निफ्टी प्री ओपनिंग सेशन में 28.10 अंक यानी 0.18 प्रतिशत की तेजी के साथ 15,863.50 अंक के स्तर पर पहुंचा हुआ था।
इसके पहले पिछले कारोबारी दिन यानी सोमवार को सेंसेक्स 326.84 अंक यानी 0.62 प्रतिशत तेज होकर 53,234.77 अंक के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी ने 83.30 अंक यानी 0.53 प्रतिशत की मजबूती के साथ 15,835.35 अंक के स्तर पर सोमवार के कारोबार का अंत किया था।
००
(नईदिल्ली)प्रवर्तन निदेशालय ने धन शोधन जांच में वीवो, संबंधित कंपनियों के खिलाफ छापा मारा
नयी दिल्ली,05 जुलाई । प्रवर्तन निदेशालय ने मंगलवार को चीनी स्मार्टफोन विनिर्माता वीवो और संबंधित फर्मों के खिलाफ धन शोधन जांच में देश भर में 44 स्थानों पर तलाशी ली।
अधिकारियों ने यह जानकारी दी। धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) की धाराओं के तहत छापेमारी की जा रही है।
उन्होंने बताया कि एजेंसी वीवो और उससे संबंधित कंपनियों से जुड़े 44 स्थानों पर तलाशी ले रही है।
शेयर बाजार में कागज कंपनियों की बल्ले-बल्ले, सिंगल यूज वाले प्लास्टिक उत्पादों पर रोक से मिल रहा फायदा
नईदिल्ली । एकल इस्तेमाल वाले प्लास्टिक से बनी वस्तुओं पर पाबंदी का लाभ कागज उद्योग की कंपनियों को मिल रहा है और उनके शेयर चढ़ गए हैं. बीते एक महीने में सेषसायी पेपर समेत कागज विनिर्माता कंपनियों के शेयरों में तीन से आठ प्रतिशत की बढ़त हुई है, वह भी तब जबकि इस दौरान बीएसई सेंसेक्स और निफ्टी में पांच फीसदी की गिरावट आई है.
एक महीने के दौरान सेषसायी पेपर एंड बोर्ड्स के शेयर 7.80 फीसदी चढ़ गए. तमिलनाडु न्यूजप्रिंट एंड पेपर्स के शेयर 7.07 प्रतिशत, सतिया इंडस्ट्रीज के 5.54 फीसदी और वेस्ट कोस्ट पेपर मिल्स के शेयर 3.15 फीसदी चढ़ गए.
इसी अवधि के दौरान (31 मई से एक जुलाई) सेंसेक्स में 4.78 फीसदी की और निफ्टी में 5.01 प्रतिशत की गिरावट आई.
जिन एसयूपी उत्पादों पर पाबंदी लगाई गई है उनमें ईयरबड, गुब्बारे के लिए प्लास्टिक की छड़ें, झंडे, कैंडी स्टिक, आइसक्रीम स्टिक, पॉलीस्टाइनिन (थर्मोकोल), प्लेट, कप, गिलास, कांटे, चम्मच, चाकू, पुआल, ट्रे, निमंत्रण कार्ड, सिगरेट के पैकेट, 100 माइक्रोन से कम के प्लास्टिक या पीवीसी बैनर और स्टिरर शामिल हैं.
एचडीएफसी सिक्योरिटीज में खुदरा अनुसंधान के प्रमुख दीपक जसानी ने कहा, ‘‘देखा जाए तो इस कागज बनाने वाली कंपनियों को इस प्रतिबंध का लाभ मिलना चाहिए लेकिन ज्यादातर पेपर कंपनियां इस तरह के उत्पाद नहीं बनाती हैं और निकट भविष्य में वे इनके उत्पादन के क्षेत्र में उतरने वाली भी नहीं हैं.’’