दूल्हा बने सीएम भगवंत मान, शादी की रस्में हुईं शुरू
चंडीगढ़ । पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान आज चंडीगढ़ स्थित अपने आवास पर एक सादे समारोह में विवाह बंधन में बंधकर वैवाहिक जीवन की दूसरी पारी की शुरुआत करेंगे। हरियाणा के पिहोवा की रहने वाली डॉ. गुरप्रीत कौर के साथ चंडीगढ़ स्थित सीएम हाउस में शादी करेंगे। विवाह की रस्में 11 बजे से शुरू हो गई हैं और फेरे 2 बजे होंगे। विवाह में दोनों परिवारों के 20-20 लोग शामिल होंगे। भगवंत मान की शादी में मान और गुरप्रीत के परिवार के अलावा अरविंद केजरीवाल का परिवार भी शामिल होगा। बता दें कि भगवंत मान की पहली पत्नी इंद्रप्रीत कौर से उनका 2015 में तलाक हो गया था। पहली शादी से मान के 2 बच्चे दिलशान (17) और सीरत (21) हैं। जो मां के साथ अमेरिका में रहते हैं।