बागेश्वर में लॉन्च हुई आपदा प्रबंधन की वेबसाइट
बागेश्वर ( आखरीआंख समाचार ) जिलाधिकारी रंजना राजगुरु दुवारा जिला आपदा प्रबंधन प्रधिकरण बागेश्वर की वेबसाईट ddmabageshwar.in लॉच की गए है,जनपद बागेश्वर आपदा के प्रति अति संवेदनशील है उक्त वेबसाइट को लॉन्च करने का मुख्य उद्देश्य जिला आपदा प्रबन्धन प्रधिकरण को और अधिक सुदृढ़ बनाने के साथ साथ डी0डी0एम0ए0 के बारे मे आम जनमानस को जानकारी प्रदान कर जागरुक करने व आपदा न्यूनीकरण करने मैं सहयोग प्रदान करने मे सक्षम होगी, साथ ही साथ सूचनाओ के आदान-प्रदान हेतु मुख्य दूरभाष नंबर , सम्पूर्ण डाटा सहित, मानसून अवधि मैं हुई क्षति के सम्पूर्ण आंकड़ो का संग्रहण, तापमान व मौसम सम्बन्धी रिपोर्ट, चेतावनी,आई0 आर0 एस0 सिस्टम के तहत जनपद टीम का ढांचा,जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण दुवारा आयोजित प्रशिक्षण / जनजागरूकता कार्यक्रम, मॉक अभ्यास व मेले इत्यादि मैं विभागीय स्टॉल से सम्बंधित फोटोग्राफ अपडेट किये समय समय पर अद्यतन किये जाने हेतु वेबसाइट विकसित की गए है। उक्त वेबसाइड को और अधिक अद्यतन व सुदूर बनाने हेतु आप अपने सुझाव भी जिला आपदा प्रबंधन प्रधिकरण को प्रेषित कर सकते है,ताकि उक्त सुझावो को भी वेबसाइट मे समाहित किया जा सके।