July 3, 2024

वन्य जीवों से निपटने का ग्रामीणों को दिया प्रशिक्षण

 

गोपेश्वर ( आखरीआंख समाचार )  केदारनाथ वन्यजीव ēभाग की ओर से टंगसा गांव में ग्रामीणों को वन्यजीवों से निपटने का ēशिक्षण दिया गया। गांव व क्षेत्र में जंगली जानवरों की बढ़ती दस्तक के बाद वन विभाग ने यह कदम उठाया है।
केदारनाथ वन्यजीव ēभाग के डीएफओ अमित कंवर के निर्देशन में चमोली जिले के विभिन्न गांवों में ग्रामीणों को ēशिक्षण दिया जा रहा है। ēशिक्षण कार्यŲम में ग्रामीणों ने बताया कि टंगसा क्षेत्र में लंबे समय से जंगली जानवरों का आतंक है। जंगली सुअर, सेही के अलावा बंदर, लंगूर समेत अन्य जंगली जानवर लगातार फसलों को नुकसान पहुंचा रहे हैं। बताया कि अधिकतर ग्रामीणों की आजीविका का साधन खेती है। ऐसे में फसल बर्बाद होने से उनके सामने आजीविका का संकट गहरा गया है। केदारनाथ वन्यजीव ēभाग की गोपेश्वर रेंज अधिकारी आरती मैठाणी ने बताया कि जंगली जानवरों को भी नुकसान न पहुंचे और काश्तकारों की फसल भी बची रहे, इसके लिए ēशिक्षण में मिर्च के धुएं से जंगली जानवरों को गांव से भगाने का ēशिक्षण दिया जा रहा है। बताया कि इससे मानव-वन्यजीव संघर्ष कम होगा। ग्रामीणों ने बताया कि उनके पूर्वज भी जंगली जानवरों को भगाने के लिए सूखी मिर्च का ēयोग करते थे। वन विभाग के विशेषज्ञ चिकित्सक डॉ. रुęादित्य ने बताया कि ēशिक्षण में सीखी गई चीजों से वन्यजीवों से आसानी से बगैर हिसा निपटा जा सकता है। इस अवसर पर सरपंच सुरेंę सिह बिष्ट, पूर्व ēधान मदन सिह बिष्ट समेत कई लोग मौजूद थे।