आक्रोश रैली निकाल की अंकिता के आरोपियों को फांसी देने की मांग
ऋषिकेश। अंकिता भंडारी हत्याकांड को लेकर डोईवाला में लोगों का आक्रोश थम नहीं रहा है। मंगलवार को कई संगठनों ने आक्रोश रैली निकालकर प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने अंकिता के हत्यारों को फांसी की सजा देने की मांग की। मंगलवार को पूर्व सैनिक संगठन से जुड़े पूर्व सैनिकों ने डोईवाला में आक्रोश रैली निकाली। उन्होंने डोईवाला चौक से लेकर तहसील परिसर तक रैली निकालकर प्रदर्शन किया। पूर्व सैनिकों ने कहा कि उत्तराखंड जैसी पवित्र भूमि पर बेटियां सुरक्षित नहीं हैं। बेटियों पर हो रहे अपराध के लिए आरोपियों को फांसी की सजा दी जानी चाहिए। कहा कि यमकेश्वर में अंकिता भंडारी के साथ घटी घटना ने प्रदेशवासियों को झकझौर दिया है। इस घटना की जितनी निंदा की जाए, कम होगी। उन्होंने आरोपियों को फांसी की सजा देने की मांग की। इस दौरान संगठन सदस्यों ने एसडीएम युक्ता मिश्रा के माध्यम से सीएम को ज्ञापन भेजा। मौके पर पूर्व सैनिक कमांडर सोकिन सिंह मठारू, सुनील शर्मा, पूर्व प्रधान नरेन्द्र सिंह नेगी, प्रकाश बहुगुणा, बुद्धि प्रसाद शर्मा, जरनेल सिंह, राजपाल सिंह नेगी, हर्ष सिंह रावत, गजेंद्र कठेत,महेंद्र सिंह नेगी, सतेंद्र सिंह, पूरन सिंह, केएस गुसाईं, रमन सिंह, राजेंद्र सिंह, राजीव आदि उपस्थित रहे।
उधर, राजकीय महाविद्यालय डोईवाला के छात्र-छात्राओं ने क्षेत्र में आक्रोश रैली निकालकर प्रदर्शन किया और तहसीलदार मोहम्मद शादाब के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा। बारातघर तुनवाला में प्रदेश अध्यक्ष महिला कांग्रेस सेवा दल हेमा पुरोहित के नेतृत्व में अंकिता को श्रद्धांजलि दी गई व जन आक्रोश रैली निकाल कर रोष प्रकट किया गया। हेमा पुरोहित ने कहा कि अंकिता को न्याय मिलना चाहिए, सरकार को इस ओर पूरा ध्यान देना चाहिए। प्रदर्शन करने वालों में अपणु पहाड़ अपणु संस्कृति मंच के अध्यक्ष प्रवीण पुरोहित, पार्षद अनिल छेत्री, पूर्व प्रधान मियावाला अमित मौर्या, प्रधान हेमंत चंदौला, हर्ष वर्धन शर्मा, राजेश नौटियाल, ऋषभ, बबिता बिड़ला, रेनू रुहेला, पंकज जोशी, सावित्री थापा, शालिनी चौधरी, खुशबू, आनंद, सरिता चौधरी, भूपेश जोशी, बबिता चौधरी, योगिता बिष्ट, बंटी, क्षितिज, सुनील, मंजू, रूप सिंह आदि उपस्थित रहे।