देहरादून में महिला महासम्मेलन 20 दिसंबर को
देहरादून ( आखरीआंख समाचार ) उत्तराखंड महिला मंच के तत्वावधान में 20 दिसम्बर को महिला महासम्मेलन का आयोजन देहरादून में होगा। यह आयोजन राधा कृष्ण वैडिंग प्वाइंट हरिद्वार रोड पर सुबह 10 बजे से आरंभ किया जायेगा।
पत्रकार वार्ता के दौरान महिला मंच की प्रदेश संयोजक कमला पंत ने बताया कि उत्तराखंड महिला मंच 25वें वर्ष में प्रवेश कर रहा है। उत्तराखंड महिला मंच उत्तराखंड की जुझारु, संघर्षशील महिलाओं के द्वारा, महिलाओं के मुद्दों को साथ ही साथ उत्तराखंड की आम जनता के मुद्दों के लिए संघर्ष करने वाला उत्तराखंड की समस्त महिलाओं का अपना स्वतंत्र संगठन है। उत्तराखंड महिला मंच किसी भी व्यक्ति,समूह या संगठन के द्वारा नहीं बल्कि स्वतंत्र रुप से संगठन की समस्त महिलाओं की सामूहिकता से संचालित है।
उन्हांेने कहा कि राज्य गठन के बाद जहां सभी तत्कालीन संघर्षरत संगठन प्रायः विलुप्त से हो गए वहीं उत्तराखंड महिला मंच पिछले 24 वर्षों से महिला मुद्दों के साथ ही साथ निस्वार्थ भाव से उत्तराखंड के जनमुद्दों पर आज भी लगतार संघर्षरत है। अपने स्थापना दिवस 19-20 दिसम्बर को उत्तराखंड महिला मंच अपने जयंती वर्ष में प्रवेश कर रहा है। इस उपलक्ष्य में उत्सव के रूप में 19 दिसम्बर को जनगीतों की यात्रा के साथ सांस्कृतिक जुलूस निकाला जाऐगा। तथा 20 दिसम्बर को महिला महासम्मेलन का आयोजन किया जायेगा। उन्होंने कहा कि 19 दिसम्बर, 2018 को सांय 3 बजे सांयं गांधी पार्क में सांस्कृतिक जुलूस, जनगीत यात्रा के जरिए उत्सव मनाया जायेगा और 3.15 पर गांधी पार्क पर उत्सव प्रारम्भ कर ठीक 3.30 पर गांधी पार्क में सांस्कृतिक जुलूस (जनगीत यात्रा) का प्रस्थान किया जायेगा। उन्होंने कहा कि यात्रा माग गांधी पार्क से घंटाघर, पलटन बाजार, राजा रोड, दून अस्पताल, मातृशक्ति स्थल शहीद स्मारक मंे समापन किया जायेगा और सांय 4.30 से 4.40 मातृशक्ति स्थल पर दीपावली शंखनाद किया जायेगा। 4.50 बजे शहीद स्मारक पर शहीदों को पुष्पांजली अर्पित की जायेगी और 20 दिसम्बर को राधा कृष्णा वैडिंग प्वाइंट हरिद्वार रोड पर महिला महासम्मेलन की शुरूआत 10 बजे से की जायेगी।