April 25, 2024

डीएम से मिले कमस्यार महोत्सव समिति के पदाधिकारी


बागेश्वर। कमस्यार महोत्सव समिति के पदाधिकारी बुधवार को जिलाधिकारी बागेश्वर से मिले। 16 दिसंबर से तीन दिन तक चलने वाले को होने वाले कमस्यार महोत्सव के आयोजन को लेकर एक ज्ञापन सौंपा। इसमें सरकारी स्टॉल लगवाने, पुलिस बल तैनात करने, सूचना विभाग से पंजीकृत सांस्कृतिक दल भेजने की मांग की। समिति के संरक्षक गोविंद भंडारी के नेतृत्व में कमस्यार के लोग जिला मुख्यालय पहुंचे। यहां जिलाधिकारी अनुराधा पाल से मुलाकात की। उन्हें क्षेत्र में होने वाले कमस्यार महोत्सव के बारे में बताया। उन्होंने बताया कि गत वर्ष दो दिन का महोत्सव हुआ। इस बार लोगों की मांग पर एक दिन और बढ़ा दिया है। यहां सांस्कृतिक कार्यक्रमों के अलावा स्थानीय उत्पाद को बढ़ावा देने के लिए स्टॉल भी लगाए जाएंगे। साथ ही डीएम से लोगों को विभागीय जानकारी देने तथा किसानों को उन्नत बीज, कृषि उपकरण आदि की जानकारी देने के लिए सरकारी विभागों के स्टॉल लगाने की मांग की। ज्ञापन सौंपने वालों में महोत्सव के अध्यक्ष सुरेश सिंह रावत, उपाध्यक्ष राजेंद्र सिंह राठौर, राजेंद्र सिंह गैड़ा, सह संयोजक पंकज डसीला, बसंत चंदोला आदि शामिल थे।