September 19, 2024

हनोल को पांचवां धाम घोषित करने की मांग को लेकर किया सचिवालय कूच

देहरादून, आजखबर। हनोल मंदिर को पांचवा धाम घोषित किये जाने सहित पांच सूत्रीय मांगों को लेकर जौनसार बावर एकता मंच चकराता से जुडे़ लोगों ने राजधानी देहरादून में जुलूस निकालकर सचिवालय कूच किया। कहा कि शीघ्र ही इस ओर कार्यवाही नहीं की गई तो आंदोलन को तेज किया जायेगा।
यहां मंच के अध्यक्ष कुलदीप चैहान के नेतृत्व में बडी संख्या में क्षेत्रवासी व मंच के कार्यकर्ता धरना स्थल पर इकटठा हुए और वहां से हनोल मंदिर को पांचवा धाम धोषित किये जाने सहित पांच सूत्रीय मांगों के समाधान के लिए जौनसार बावर एकता मंच चकराता से जुडे हुए क्षेत्रवासियों व कार्यकर्ताओं ने राजधानी में जुलूस निकालकर सचिवालय कूच किया। इस बीच पुलिस ने सुभाष रोड़ पर बैरीकैडिंग लगाकर सभी को रोक लिया और इस बीच पुलिस व प्रदर्शनकारियों के बीच नोंकझोंक व धक्का मुक्की हुई और बाद में सभी वहीं धरने पर बैठ गये। इस अवसर पर प्रशासनिक अधिकारी के माध्यम से से मुख्यमंत्री को ज्ञापन प्रेषित कर शीघ्र ही समस्याआंे के समाधान की मांग की है। इस अवसर पर अनेक कार्यकर्ता शामिल थे।
देहरादून ( आखरीआंख समाचार )  हनोल मंदिर को पांचवा धाम घोषित किये जाने सहित पांच सूत्रीय मांगों को लेकर जौनसार बावर एकता मंच चकराता से जुडे़ लोगों ने राजधानी देहरादून में जुलूस निकालकर सचिवालय कूच किया। कहा कि शीघ्र ही इस ओर कार्यवाही नहीं की गई तो आंदोलन को तेज किया जायेगा।
यहां मंच के अध्यक्ष कुलदीप चैहान के नेतृत्व में बडी संख्या में क्षेत्रवासी व मंच के कार्यकर्ता धरना स्थल पर इकटठा हुए और वहां से हनोल मंदिर को पांचवा धाम धोषित किये जाने सहित पांच सूत्रीय मांगों के समाधान के लिए जौनसार बावर एकता मंच चकराता से जुडे हुए क्षेत्रवासियों व कार्यकर्ताओं ने राजधानी में जुलूस निकालकर सचिवालय कूच किया। इस बीच पुलिस ने सुभाष रोड़ पर बैरीकैडिंग लगाकर सभी को रोक लिया और इस बीच पुलिस व प्रदर्शनकारियों के बीच नोंकझोंक व धक्का मुक्की हुई और बाद में सभी वहीं धरने पर बैठ गये। इस अवसर पर प्रशासनिक अधिकारी के माध्यम से से मुख्यमंत्री को ज्ञापन प्रेषित कर शीघ्र ही समस्याआंे के समाधान की मांग की है। इस अवसर पर अनेक कार्यकर्ता शामिल थे।