May 21, 2024

मंडलसेरा में गहराया पपेयजल संकट


बागेश्वर।  मंडलसेरा पुराने सीएमओ कार्यालय और जिले के विभिन्न जगहों में इन दिनों पानी की समस्याओं से उपभोक्ता त्रस्त हैं। उपभोक्ताओं को पानी पीने के लिए कई किमी दूर जाना पड़ रहा है। मंडलसेरा के ग्रामीण पुष्पा नेगी, राजेंद्र नेगी, दीपा मेहता, हरीश रावत ने बताया कि पिछले चार-पांच सालों से मंडलसेरा के लोग लंबे समय से पानी के लिए तरस रहे हैं। कहा कि क्षेत्र में निरंतर आबादी बड़ने से आए दिन पानी के संयोजन बढ़ रहे हैं, परंतु सरकार द्वारा योजना का निर्माण नहीं किया जा रहा है। इससे पानी की किल्लत बढ़ते जा रही है और अधिकांश परिवारों के यहां पानी की नहीं आ रहा है। कहा कि इस संबंध में कई बार जलसंस्थान को बताने के बाद भी कोई कार्यवाही नहीं हो रही है। कहा कि विभाग द्वारा पानी की किल्लत के चलते उपभोक्ताओं को पानी हर तीसरे चौथे दिन दे रहे हैं और बहुत ही कम मात्रा में पानी आ रहा है और रात में पानी आ रहा है ठंड में पानी भरने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है । कहा कि पानी की कमी के चलते लोग कई किमी दूर से पानी ढोकर अपनी आवश्यकता पूरी कर रहे हैं। उन्होंने क्षेत्र में पानी की किल्लत दूर किए जाने के लिए योजना बनाए जाने की मांग की है। इधर जल संस्थान के ईई सीएस देवड़ी ने बताया कि संकटग्रस्त क्षेत्र में टैंकरों से पानी भिजवाया जा रहा है।