भारत ने श्रीलंका को हराकर रचा इतिहास
सबसे बड़ी जीत दर्ज करने का रिकॉर्ड किया अपने नाम
भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेली जाएगी तीन वनडे और 3 टी20 मैचों की सीरीज
नईदिल्ली, । भारत ने श्रीलंका को टी20 और वनडे सीरीज में हराकर क्लिन स्वीप किया है। इस सीरीज के बाद अब भारत और न्यूलजीलैंड के बीच तीन वनडे और 3 टी20 मैचों की सीरीज खेली जानी है। इस सीरीज का पूरा शेड्यूल भी सामने आ चुका है। साथ ही इस सीरीज के लिए भारतीय टीम और न्यूजीलैंड टीम की स्क्वॉड का ऐलान भी हो चुका है।
सबसे पहले भारत और न्यूजीलैंड के बीच वनडे सीरीज का आगाज होगा, इस सीरीज का पहला मैच 18 जनवरी को हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। दूसरा मुकाबला 21 जनवरी को रायपुर में होगा। तीसरा और आखिरी मैच 24 जनवरी को इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेला जाएगा।
इसके बाद टी20 सीरीज खेली जाएगी। जिसका पहला मैच 27 जनवरी को रांची में होगा, इसके बाद दूसरा मुकाबला 29 जनवरी को लखनऊ में होगा। तीसरा और आखिरी मैच एक फरवरी को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा। इसके बाद टीम ऑस्ट्रेलिया के साथ मैच खेलेगी।
००
)एक ही टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा वनडे शतक लगाने वाले खिलाड़ी बने विराट कोहली
नईदिल्ली,। भारत और श्रीलंका के बीच रविवार को खेले गए मैच में विराट कोहली ने कई रिकॉर्ड बनाए। इसके साथ ही भारतीय टीम ने भी अपने नाम रिकॉर्ड बनाया। टीम ने यह मैच 317 रनों से जीतकर इतिहास रच दिया। टीम इंडिया सबसे ज्यादा रनों से जीतने वाली टीम बन चुकी है।
इतना हीं नहीं इस मैच में विराट कोहली ने भी जमकर बल्लेबाजी की और श्रीलंका के बल्लेबाजों की जमकर खबर ली। इस मैच में विराट ने 166 रन की नाबाद पारी खेली। इस मैच में विराट ने 13 चौके और 8 छक्के भी मारे। 166 रन की पारी में विराट ने 110 गेंदों का सामना किया और रिकॉर्ड भी अपने नाम किया।
जानकारी के अनुसार विराट कोहली ने एक ही टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा वनडे शतक लगाने के सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया। विराट कोहली के अब श्रीलंका के खिलाफ वनडे इंटरनेशनल में 10 शतक हो चुके हैं। जो वनडे इंटरनेशनल के इतिहास में किसी एक टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा हैं। कोहली वनडे में शतक जडऩे के साथ ही श्रीलंका के खिलाफ सबसे ज्यादा शतक बनाने के सचिन के रिकॉर्ड को तोड़ चुक है।
००
)विश्व कप से पहले सिराज का फॉर्म भारत के लिये अच्छा संकेत
0-विराट और रोहित ने कहा
तिरूवनंतपुरम,। सीनियर खिलाडिय़ों विराट कोहली और रोहित शर्मा का मानना है कि तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज का शानदार फॉर्म इस साल के आखिरी में होने वाले वनडे विश्व कप से पहले भारत के लिये अच्छा संकेत है । जसप्रीत बुमराह की गैर मौजूदगी में सिराज पिछले एक साल से वनडे में भारत के सबसे सफल गेंदबाज रहे हैं ।
कोहली ने श्रीलंका के खिलाफ तीसरा और आखिरी वनडे जीतने के बाद कहा , मोहम्मद शमी तो हैं ही लेकिन जिस तरह से सिराज खेल रहे हैं और नयी गेंद से गेंदबाजी कर रहे हैं, वह शानदार है । उन्होंने कहा, उसने पावरप्ले में सबसे ज्यादा विकेट लिये हैं जो पहले एक मसला था । वह हमेशा बल्लेबाजों को सोचने पर मजबूर करता है । कप्तान रोहित शर्मा ने कहा , सिराज की गेंदबाज देखकर अच्छा लगा । वह अपार प्रतिभाशाली है और पिछले कुछ साल से बहुत अच्छा खेल रहा है ।
भारत ने श्रीलंका को श्रृंखला में 3 . 0 से हराया । रोहित ने कहा , यह अच्छी श्रृंखला थी । हमने अच्छी गेंदबाजी की , विकेट लिये और बल्लेबाजों ने रन भी बनाये । भारत को अब बुधवार से न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन वनडे और तीन टी20 खेलने हैं । रोहित ने कहा , हमें देखना होगा कि पिच कैसी है , उसी के हिसाब से टीम संयोजन तय होगा । न्यूजीलैंड टीम पाकिस्तान को हराकर लौट रही है तो उसे हराना आसान नहीं होगा । श्रीलंका के कप्तान दासुन शनाका ने टीम के प्रदर्शन पर निराशा जताते हुए कहा , यह निराशाजनक है । हमने ऐसे मैच की कल्पना नहीं की थी । हमें अच्छी शुरूआत करना सीखना होगा । गेंदबाजों को विकेट लेने होंगे और बल्लेबाजों को रन बनाने होंगे ।
००
भारत ने श्रीलंका को हराकर रचा इतिहास
सबसे बड़ी जीत दर्ज करने का रिकॉर्ड किया अपने नाम
नईदिल्ली। भारत और श्रीलंका के बीच खेले गए सीरीज के अंतिम मैच में भारत ने इतिहास रख्च दिया। भारत ने श्रीलंका को हराकर मैच 317 रनों से जीता। इस जीत के साथ ही भारतीय टीम ने अब वनडे क्रिकेट के इतिहास में सबसे बड़ी जीत दर्ज करने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है।
मैच में टीम इंडिया ने पहले खेलते हुए 5 विकेट पर 390 रन बनाए थे। विराट कोहली के नाबाद 166 और शुभमन गिल के 116 रनों की बदौलत टीम इतना बड़ा स्कोर बना पाई। इसके जवाब में श्रीलंकाई टीम महज़ 73 रनों पर ही ढेर हो गई। वनडे क्रिकेट में रनों के लिहाज से यह सबसे बड़ी जीत है।
इसके पहले न्यूजीलैंड ने आयरलैंड के खिलाफ 2008 में 290 रनों से जीत हासिल की थी। भारतीय गेेंदबाजों के सामने श्रीलंका का कोई भी बल्लेबाज अपना कमाल नहीं दिखा सका। सिर्फ तीन बल्लेबाज ही दहाई का आंकड़ा छू सके।टीम इंडिया की और से सिराज ने 10 ओवर में एक मेडन के साथ 32 रन देकर चार विकेट लिए।