September 21, 2024

उत्तराखंड कांग्रेस के सभी 26 जिलाध्यक्षों की घोषणा, बागेश्वर के जिलाध्यक्ष डसीला


देहरादून। उत्तराखंड कांग्रेस के सभी 26 जिलाध्यक्षों की घोषणा कर दी गई है। परवादून, कोटद्वार और रानीखेत में नए चेहरों को कमान सौंपी गई है। जबकि शेष जगह पिछले कार्यकाल के अध्यक्ष या चुनाव प्रक्रिया के दौरान नियुक्त कार्यकारी अध्यक्षों को कमान सौंपी गई है। राष्ट्रीय महासचिव केसी वेणुगोपाल ने गुरुवार को लिस्ट जारी की है। प्रदेश उपाध्यक्ष संगठन और प्रशासन मथुरा दत्त जोशी ने बताया कि नए नामों में परवादून से मोहित उनियाल, कोटद्वार से विनोद डबराल और रानीखेत से नारायण सिंह रावत शामिल हैं। इसके साथ ही सभी 26 जिलों में जिलाध्यक्ष की नियुक्ति कर दी गई है। उन्होंने बताया कि ऋषिकेश और कोटद्वार भी अब नगर निगम बन चुके हैं, इसलिए इन दोनों शहरों में महानगर जिला का अलग से गठन किए जाने की प्रक्रिया जारी है, इसके बाद सांगठनिक जिलों की संख्या बढ़कर 28 हो जाएगी। अब कांग्रेस पीसीसी पदाधिकारियों का इंतजार है। प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने सभी जिलाध्यक्षों को बधाई दी है।
कांग्रेस जिलाध्यक्षों की लिस्ट
देहरादून महानगर – डॉ. जसविंदर सिंह गोगी
पछुवा दून – लक्ष्मी अग्रवाल
परवा दून – मोहित शर्मा उनियाल
हरिद्वार महानगर – सतपाल ब्रहमचारी
हरिद्वार – राजीव चौधरी
रुड़की – विरेंद्र जाति विधायक
रुड़की महानगर – राजेंद्र चौधरी
पौड़ी गढ़वाल – विनोद सिंह नेगी
कोटद्वार – विनोद डबराल
चमोली – मुकेश नेगी
रुद्रप्रयाग – कुंवर सिंह सजवाण
टिहरी – राकेश राणा
देवप्रयाग – उत्तम सिंह
उत्तरकाशी – मनीष राणा
पुरोला – दिनेश चौहान
अल्मोड़ा – भूपेंद्र सिंह भोज
रानीखेत – नारायण सिंह रावत
बागेश्वर – भगत सिंह डसीला
चम्पावत – पूरन कठैत
नैनीताल – राहुल छिम्वाल
हल्द्वानी महानगर – गोविंद सिंह
पिथौरागढ़ – अंजू लुंठी
डीडीहाट – मनोहर टोलिया
काशीपुर – मुशर्रफ हुसैन
रुद्रपुर – सीपी शर्मा
यूएसनगर – हिमांशु गावा