November 21, 2024

केदारनाथ यात्रा के लिए 2500 घोड़े-खच्चरों का पंजीकरण


रुद्रप्रयाग। जिला पंचायत, पशुपालन एवं जीमैक्स के सहयोग से केदारनाथ यात्रा के लिए अब तक 2500 घोड़ा खच्चरों का पंजीकरण कर दिया गया है। 15 अप्रैल से सोनप्रयाग में नियमित पंजीकरण का कार्य शुरू किया जाएगा। भगवान केदारनाथ की यात्रा 25 अप्रैल से शुरू होगी। इसके लिए शासन-प्रशासन स्तर से व्यापक तैयारियां की जा रही है। जिला पंचायत रोस्टर के अनुसार शिविर लगाकर पंजीकरण का कार्य कर रही है। शिविर में घोड़े-खच्चरों का मेडिकल व बीमा के बाद लाईसेंस जारी कर रही है। जनपद के छेनागाड़, नागजगई, नारायणकोटी, चन्द्रापुरी, कालीमठ, जाल मल्ला, मैखंडा, बड़ासू, खुमेरा, जाखधार, साल्या, ल्वारा, गौरीकुंड, सीतापुर, नैनी पौंडार, राऊंलेक में शिविर लगाकर अब तक करीब 2500 घोडा-खच्चरों का पंजीकरण का कार्य किया जा चुका है। इस मौके पर जिला पंचायत के कर अधिकारी गोविंद प्रसाद तिवारी, कर निरीक्षक ज्ञानेन्द्र बगवाडी, दिनेश नौटियाल, बलवीर नेगी, पशुपालन के डाक्टर एवं जीमैक्स के कर्मी मौजूद थे।