June 17, 2024

कोहली, डु प्लेसिस की जोड़ी चमकी, आरसीबी की विजयी शुरुआत

)बटलर, जायसवाल, सैमसन और चहल के दम पर राजस्थान ने हैदराबाद को पीटा
हैदराबाद ,। अपने शीर्ष क्रम के तीन बल्लेबाजों जोस बटलर (54), यशस्वी जायसवाल (54) और कप्तान संजू सैमसन (55) के तूफानी अर्धशतकों और लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल (17 रन पर चार विकेट) की घातक गेंदबाजी से राजस्थान रॉयल्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को आईपीएल मुकाबले में 72 रन से पीट दिया।
राजस्थान ने 20 ओवर में पांच विकेट पर 203 रन का विशाल स्कोर बनाया और फिर हैदराबाद को 20 ओवर में आठ विकेट पर 131 रन पर रोक दिया। लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने 17 रन पर चार विकेट लेकर हैदराबाद की बल्लेबाजी को ध्वस्त कर दिया।
बल्ले का साथ धाकड़ प्रदर्शन करने के बाद राजस्थान ने गेंदबाजी में कमाल का प्रदर्शन किया। बोल्ट ने पहले ही ओवर में दो विकेट लेकर हैदराबाद की टीम को बैकफुट पर धकेल दिया। संयमित होकर बिल्कुल सही लेंथ पर गेंदबाजी करते हुए बाकी के गेंदबाजों ने भी विपक्षी टीम को वापसी का कोई मौका नहीं दिया। बाद में जब चहल और अश्विन आए तो उन्होंने अपनी फिरकी से राजस्थान को जीत की दहलीज पर पहुंचा दिया।
हैदराबाद की टीम अपने दो विकेट शून्य पर गंवाने के बाद मुकाबले में नहीं लौट सकी। अभिषेक शर्मा और राहुल त्रिपाठी खाता खोले बिना आउट हुए। हैदराबाद की तरफ से मयंक अग्रवाल ने 27, आदिल रशीद ने 18, हैरी ब्रूक ने 13 रन बनाये जबकि अब्दुल समद ने नाबाद 32 और उमरान मालिक ने नाबाद 19 रन बनाकर हैदराबाद को सौ के पार पहुंचाया।
हैदराबाद की तरफ से ट्रेंट बोल्ट ने 21 रन पर दो विकेट लिए जबकि रविचंद्रन अश्विन और जैसन होल्डर को एक-एक विकेट मिला।
इससे पहले हैदराबाद के टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने के फैसले का पूरा फायदा उठाते हुए राजस्थान ने आक्रामक बल्लेबाजी का जबरदस्त नमूना पेश किया। शिमरॉन हेटमायर ने नाबाद 22 रन बनाये।
बटलर ने मात्र 22 गेंदों में सात चौकों और तीन छक्कों की मदद से 54 रन ठोके जबकि जायसवाल ने 37 गेंदों पर 54 रन में नौ चौके लगाए। कप्तान सैमसन ने 32 गेंदों पर 55 रन में तीन चौके और चार छक्के लगाए। हेटमायर ने 16 गेंदों पर नाबाद 22 रन में एक चौका और एक छक्का लगाया।
राजस्थान के बल्लेबाजों ने 7.4 ओवर में ही 100 रन बना लिए थे लेकिन उसके बाद हैदराबाद के गेंदबाजों ने वापसी की और अंत के 13.2 ओवर में सिफऱ् 103 रन बने। जायसवाल और यशस्वी की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी ने 230-240 रनों की नींव रखी थी लेकिन फारूकी और नटराजन ऐसा नहीं होने दिया। फारूकी और नटराजन ने दो-दो विकेट लिए जबकि उमरान मालिक को एक विकेट मिला।
बटलर और जायसवाल ने राजस्थान को जबरदस्त शुरूआत दी और ओपनिंग साझेदारी में 5.5 ओवर में 85 रन ठोक डाले। बटलर के आउट होने के बाद जायसवाल और सैमसन ने गति को बनाये रखा हालांकि अंतिम ओवरों में हैदराबाद ने कुछ वापसी की और राजस्थान को बड़ा स्कोर बनाने से रोका। लेकिन 200 से ऊपर का स्कोर हैदराबाद के लिए काफी बड़ा साबित हुआ।

कोहली, डु प्लेसिस की जोड़ी चमकी, आरसीबी की विजयी शुरुआत
बेंगलुरु ,। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) ने विराट कोहली (82 नाबाद) और फाफ डु प्लेसिस (73) के शानदार अर्द्धशतकों की बदौलत इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में रविवार को मुंबई इंडियन्स को आठ विकेट से रौंदकर टूर्नामेंट की धमाकेदार शुरुआत की।
मुंबई ने युवा सनसनी तिलक वर्मा (84 नाबाद) के विस्फोटक अर्द्धशतक की मदद से 171 रन बनाये, लेकिन कोहली-डु प्लेसिस के बीच हुई 148 रन की साझेदारी से आरसीबी ने 16.2 ओवर में ही जीत हासिल कर ली।
तिलक जब बल्लेबाजी करने उतरे तब मुंबई 20 रन पर तीन विकेट गंवा चुका था। उन्होंने अपनी टीम को संकट से निकालते हुए 46 गेंद पर नौ चौकों और चार छक्कों की सहायता से 84 रन बनाये, जबकि मुंबई के अन्य बल्लेबाज 75 गेंद पर 76 रन ही बना सके।
मुंबई की तुलना में आरसीबी के बल्लेबाजों को जऱा भी परेशानी का सामना नहीं करना पड़ा। अपने घरेलू मैदान चिन्नास्वामी स्टेडियम पर चार साल बाद लौटते हुए कोहली ने 49 गेंद पर छह चौके और पांच छक्के लगाकर 82 रन की नाबाद पारी खेली। कप्तान डु प्लेसिस 43 गेंद पर 73 रन (पांच चौके, छह छक्के) बनाकर आउट हो गये, लेकिन कोहली ने 17वें ओवर की दूसरी गेंद पर विजयी छक्का जडक़र आरसीबी को दमदार जीत दिलाई। आरसीबी ने टॉस जीतकर मुंबई को बल्लेबाजी के लिये बुलाया और उसके गेंदबाज पावरप्ले में विपक्षी टीम पर हावी रहे। मोहम्मद सिराज ने ईशान किशन को 10 रन के स्कोर पर आउट किया, जबकि रीस टोपली ने कैमरन ग्रीन को मात्र पांच रन पर पवेलियन भेजा।
कप्तान रोहित शर्मा पिच पर बुरी तरह संघर्ष करते नजऱ आये और आकाश दीप का शिकार होने से पहले 10 गेंद पर एक रन ही बना सके। तिलक ने आकाश को छक्का जडक़र पारी का प्रवाह बदलना चाहा लेकिन माइकल ब्रेसवेल ने सूर्यकुमार यादव (15) को आउट करके आरसीबी को चौथी सफलता दिला दी।
मुंबई के ऊपरी क्रम के ढहने के बाद तिलक को कुछ देर के लिये नेहाल वधेरा का साथ मिला। अपना पहला आईपीएल मैच खेल रहे नेहाल ने 13 गेंद पर 21 रन बनाते हुए तिलक के साथ 50 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी की। नेहाल ने कर्ण शर्मा को दो छक्के जडक़र पारी की रफ्तार बढ़ाई ही थी कि कर्ण ने उन्हें और टिम डेविड (चार) को आउट करके मुंबई को दो बड़े झटके दिये।
मुंबई 16 ओवर में 111 रन ही बना सका था, जिसके बाद तिलक ने आरसीबी के गेंदबाजों पर अविश्वसनीय प्रहार शुरू किया। उन्होंने 17वें ओवर की पहली गेंद पर छक्का जडक़र 32 गेंद में अपना अर्द्धशतक पूरा किया और अगली 14 गेंद पर 31 रन बटोरे। हर्षल पटेल ने 17वें ओवर में ऋतिक शौकीन का विकेट निकाला लेकिन उनकी जगह बल्लेबाजी करने उतरे अरशद खान ने नौ गेंद पर 15 रन का योगदान दिया। तिलक और अरशद ने 17 गेंद पर 48 रन की साझेदारी करके मुंबई को 171/7 के मजबूत स्कोर पर पहुंचा दिया।
आरसीबी की ओर से सिराज, टोपली, आकाश, हर्षल पटेल और ब्रेसवेल ने एक-एक विकेट चटकाया, जबकि कर्ण ने दो सफलताएं हासिल कीं।
आरसीबी के लिये बल्लेबाजी करने उतरे कोहली और डु प्लेसिस ने पावरप्ले का लाभ उठाते हुए तेजी से रन बटोरे। कोहली ने दूसरे ओवर में अरशद खान को चौका जडक़र आक्रमण का आगाज किया जबकि डु प्लेसिस ने तीसरे ओवर में ‘आरसीबी, आरसीबी’ के शोर के बीच इंपैक्ट प्लेयर जेसन बेहरेनडॉफ को एक चौका और दो छक्के जड़े।
कोहली को 17 रन के स्कोर पर एक जीवनदान भी मिला जब जोफ्रा आर्चर अपनी ही गेंद पर उनका कैच नहीं पकड़ सके। कोहली ने इसके बाद आर्चर को एक छक्का और दो चौके जड़ते हुए आरसीबी को पावरप्ले में 53 रन तक पहुंचा दिया।
कोहली ने जीवनदान का लाभ उठाते हुए 38 गेंद में अपना अर्द्धशतक पूरा किया। इससे पहले डु प्लेसिस ने भी 29 गेंद पर पचासा जमाया।
कोहली और डु प्लेसिस के बीच 89 गेंद पर हुई 148 रन की साझेदारी ने मुंबई को मैच से पूरी तरह बाहर कर दिया। मुंबई हार का स्वाद चखने से पहले डु प्लेसिस और दिनेश कार्तिक को आउट किया, लेकिन ग्लेन मैक्सवेल ने क्रीज पर आते ही दो छक्के जड़े और आरसीबी के ऊपर से दबाव हटा दिया। कोहली ने औपचारिकताएं पूरी करते हुए 17 ओवर में एक चौका और एक छक्का जडक़र अपनी