October 18, 2024

द्योनाई घाटी में पालतू जानवर आये बीमारी की चपेट में,अनेक पशु मरने पर कैंप लगाने की मांग


बागेश्वर गरुड़ । विकास खण्ड गरुड़ अंतर्गत द्योनाई घाटी में किसानों के पालतू जानवर आजकल एक अज्ञात बीमारी की चपेट में आते जा रहे है ।
क्षेत्र के दरणा, लोहरचौरा, कोट्टुलारी, द्योनाई व पोखरी सहित अनेक गावो में गाय भैस व बैलों को यह बीमारी होते ही उनके गले पैर व पेट मे सूजन आ रही हैं और उनके शरीर मे फोड़े आ रहे है । जिससे जानवर घास खाना बंद कर दे रहे है।
इसके कुछ दिनों के अंदर ही जानवरों की मौत हो जा रही हैं।
दरणा के ग्राम प्रधान राजेन्द्र किरमोलिया ने बताया कि अभीतक क्षेत्र में करीब 15 जानवर इस बीमारी से ग्रसित होकर अपनी जान गवा चुके है।
उनका कहना है कि उनके द्वारा लिखित रूप से क्षेत्र में कैम्प लगाए जाने की मांग किये जाने के बाद भी अभी तक विभाग उपचार कैंप नही लगा पाया हैं।
इस सम्बंध में जब पशु चिकित्सा अधिकारी गरुड़ पी के पाठक से आखरीआंख ने फोनपर बात की तो उनका कहना था कि उनके पास अभीतक कोई भी इस प्रकार की शिकायत नही आई हैं। यदि शिकायत मिलती हैं तो अतिशीघ्र कैम्प का आयोजन विभाग द्वारा किया जाएगा।
श्री राजेन्द्र किरमोलिया ने विभाग से किसानों को हुई पशु हानि की क्षति पूर्ति हेतू शीघ्रता से मुआवजे की मांग की हैं ।