April 16, 2024

45 कुंतल फूलों से सजाया जाएगा केदारनाथ मंदिर


रुद्रप्रयाग। केदारनाथ धाम में कपाट खुलने से पहले सभी तैयारियां जोरों पर की जा रही है। बदरी-केदार मंदिर समिति ने 45 कुंतल फूल मंगा दिए हैं जिन्हें मंदिर को सजाने में लगाया जाएगा। वहीं मंदिर परिसर में स्टील की रेलिंग लगाई जा रही है। पैदल मार्ग पर बर्फ हटाने से लेकर अन्य बुनियादी जरूरतों को बेहतर किया जा रहा है। केदारनाथ यात्रा के शुरू होने में एक दिन का समय बचा है ऐसे में केदारनाथ धाम में तैयारियां जोरों पर है। जीएमवीएन के साथ ही स्थानीय लोग टेंट लगाने में जुटे हैं। हालांकि बर्फबारी से टेंटों को सबसे अधिक क्षति पहुंच रही है किंतु यात्रियों की व्यवस्था के लिए टेंट लगाने का काम जारी है। बेस कैंप से केदारनाथ धाम तक रास्ते से बर्फ हटाई जा रही है ताकि यात्रियों को कोई परेशानी न हो। मंदिर समिति ने कपाट खुलने के दौरान होने वाली व्यवस्था के साथ ही डोली आगमन से संबंधित तैयारियां कर ली है। रविवार को जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने केदारनाथ का निरीक्षण किया। उन्होंने मौसम को देखते हुए सभी से यात्रियों की सुरक्षा एवं बेहतर व्यवस्था में मदद करने का भी आह्वान किया।