बैजनाथ पुलिस ने 31 वाहनों का किया चालान
बागेश्वर। बैजनाथ पुलिस ने यातायात व्यवस्था पटरी पर लाने के लिए एक बार फिर ताबड़तोड़ कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस ने यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर 31 वाहनों के चालान काटकर 13400 रुपए संयोजन शुल्क वसूला गया। बैजनाथ पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई से लापरवाह वाहन चालकों में हड़कंप मचा हुआ है। बैजनाथ के थानाध्यक्ष कुंदन सिंह रौतेला के नेतृत्व में पुलिस ने चैकिंग के दौरान एमबी एक्ट में 23 चालान कर बारह हजार रुपए जुर्माना वसूला। कोटपा में चार वाहनों के चालान कर चार सौ रुपए, 81 पुलिस एक्ट में चार चालान कर एक हजार रुपए संयोजन शुल्क वसूला गया। एसओ ने दोपहिया वाहन चालकों से अनिवार्य रूप से हेलमेट पहनने को कहा है। उन्होंने बताया कि जनता को साइबर क्राइम 1930, 112,1090 गौरा शक्ति एप पब्लिक आई, उत्तराखंड पुलिस एप, घरेलू हिंसा, बाल शोषण, फ्रॉड कॉल आदि की जानकारी दी गई। थानाध्यक्ष रौतेला ने चेतावनी देते हुए कहा कि लापरवाही कदापि बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इससे वाहन चालकों में हड़कंप मचा हुआ है। उन्होंने कहा कि अब शादी-बारातों का सीजन भी शुरू हो गया है। वाहन चालक कदापि नशा न करें और वाहनों को सावधानी से चलाएं। अन्यथा की स्थिति में किसी को बख़्शा नहीं जाएगा।