October 31, 2024

न्यून परीक्षाफल पर विभागीय स्तर पर भी ली जाए जिम्मेदारी


बागेश्वर। अटल आदर्श स्कूलों का बोर्ड परीक्षाफल न्यून रहने पर शिक्षकों को जिम्मेदार ठहराए जाने का अनुसूचित जाति-जनजाति शिक्षक एसोसिएशन ने कड़ी आपत्ति जताई है। इसके लिए विभागीय स्तर पर भी जिम्मेदारी लिए जाने की मांग उठाई है। मुख्य शिक्षा अधिकारी के माध्मय से निदेशक विद्यालयी शिक्षा को ज्ञापन सौंपा है। एसोसिएशन से जुड़े शिक्षक बुधवार को मुख्य शिक्षा अधिकारी गजेंद्र सोन से मिले। उन्होंने निदेशक विद्यालयी शिक्षा को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में शिक्षकों को कहना है कि अटल आदर्श विद्यालय का परीक्षाफल न्यून रहने की जिम्मेदारी शिक्षकों पर थोपी जा रही है जो सरासर गलत है। हिंदी माध्यक के छात्रों की परीक्षा अंग्रेजी माध्यम से कराए जाने, परीक्षा केंद्र विद्यालय से दूर होना, बहुत से विद्यालों के कक्षा में छात्रों का मानक से अधिक होना, छात्रों का पिछली कक्षाओं से ही विषयगत कमजोरी, सीबीएसई पैटर्न की तैयारी के लिए शिक्षकेांकों का प्रशिक्षित नहीं होना आदि कारण है। इसके बावजूद सिर्फ शिक्षकों हो ही परीक्षाफल के लिए जिम्मेदार ठहराया जा रहा है। उन्होंने अटल आदर्श विद्यालयों की मूलभूत समस्याओं के समाधान की मांग की है। मांग करने वालों में प्रदेश अध्यक्ष संजय कुमार टम्टा, महेंद्र प्रकाश आदि मौजूद रहे।